MENU

प्रियंका गांधी ने अब्दुल अजीज अंसारी के पुत्रवधु के निधन पर जताया शोक



 24/Sep/22

कांग्रेस पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी रहे वाराणसी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल अजीज अंसारी के पुत्रवधु के निधन पर राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी ने शोक संदेश पत्र महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के हाथों भेजवा कर शोक संवेदना व्यक्त किया। शोक संवेदना पत्र को महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने उनके आवास पर कांग्रेस जनों के साथ जाकर सौंपा।

प्रमुख रूप से राघवेन्द्र चौबे, हाजी सय्यद हसन साहब, डॉ राजेश गुप्ता, फ़साहत हुसेन बाबू,पार्षद अफज़ाल अंसारी महमूदुल हई अंसारी वसीम अंसारी, किशन यादव, रामजी गुप्ता, नेसार अहमद परवेज़, अहमद एबादुरर्हमान, यासीन जे, इमतियाज अहमद, मोहम्मद सलीम, फुलानु भाई समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1358


सबरंग