MENU

माउंट लिट्रा जी ने बनाया कीर्तिमान बनायी पहचान

संजय कुमार मिश्र

 03/May/19

सी.बी.एस.ई. 2019, 12वीं कक्षा का परिणाम अप्रत्याशित रूप से घोषित होते ही माउंट लिट्रा जी स्कूल वाराणसी हर्ष और उल्लास से भर उठा । विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।
माउंट लिट्रा जी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजना देवा ने क्लाउन टाइम्स को बताया कि विज्ञान वर्ग की पलक सिंह एवं सावित्री सिंह 97%  वाणिज्य वर्ग के सार्थक अनुप पारसरमका 95% एवं कला वर्ग की पलक जैन 96% अंक हासिल कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रहे । द्वितिय स्थान पर विज्ञान वर्ग के अदिति सिंह, दिव्या त्रिपाठी, नियति गुप्ता, रितिका भारद्वाज 95% वाणिज्य वर्ग के आर्यमन देवा 94% एवं कला वर्ग की मुस्कान राय 90% पर रहे एवंम तृतिय स्थान पर विज्ञान वर्ग की कशिश अरोड़ा 94% वाणिज्य वर्ग के उज्वल केशरी 94% एवंम कला वर्ग के प्रोतीक मोतीवाल रहे ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजना देवा ने विद्यार्थियों की इस अपार सफलता से अपने आपको गौरवान्वित अनुभव करते हुए इसका श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवंम विद्यालय की शिक्षा प्रणाली को देते हुए सभी को बधाई का पात्र बताया । विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप बिश्नोई एवंम चेयरपर्सन श्रीमती लक्ष्मी राय नें विद्यार्थियों की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4799


सबरंग