MENU

पद्मश्री स्व. रामयत्न शुक्ल को बनारस बार ने दी श्रद्धांजलि



 24/Sep/22

दी बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं ने संस्कृत के विद्वान तथा कई भाषाओं पर अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले पद्मश्री स्व. रामयत्न शुक्ल को बनारस बार ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि समारोह में बताया गया कि पहले वाराणसी जिला के ही रूप में जाना जाने वाला आज के भदोही जिले के कोनिया गांव में सन् 1932 में जन्मे स्व०राम निरंजंन शुक्ला के यशस्वी पुत्र जिन्होंने 9 वर्ष की अल्पायु में ही संस्कृत पर अच्छी पकड़ बना ली इन्होंने स्वामी करपात्री जी स्वामी चैतन्य भारती से शिक्षा दीक्षा ग्रहण की थी। यह काशी विद्बत परिषद के अध्यक्ष थे, इन्होंने संस्कृत के उत्थान के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की नौकरी को छोड़कर संस्कृत विश्वविद्यालय में नौकरी की।

स्व. रामयत्न शुक्ल के जीवन पर आधारित विषयों पर उनके काफी नजदीक रहे, बंगाली टोला इंटर कालेज के प्रवक्ता डा. दिनेश तिवारी ने इस शोक सभा में बताया। शोक सभा में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी, बनारस बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष द्बय अनूप सिन्हा, ओम शंकर त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री विवेक सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन विनय सिंह पिन्टू, वरिष्‍ठ अधिवक्ता सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सच्चा बाबू दिवाकर दुबे, प्रमोद श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पांडेय, महिला अधिवक्ता सीता देवी, रामप्रवेश सिंह, शिशिर सिंह, कमलेश यादव, शादाब अहमद, अमित द्बिवेदी, राहुल सिंह, अखिलेश मिश्र सहित काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने पद्धमश्री स्व. राम यत्न शुक्ल श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक सभा की अध्यक्षता बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं० धीरेन्द्र नाथ शर्मा तथा संचालन बार के महामंत्री रत्नेश्वर कुमार पांडेय ने की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4013


सबरंग