MENU

संत अतुलानंद कॉन्वेंयट स्कूल में 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

संजय कुमार मिश्र

 03/May/19

वाराणसी अपनी गुवत्ततापरक शिक्षा के लिए कटिबद्ध संत अतुलानंद रचना परिषद द्वारा संचालित संत अतुलानंद कॉन्‍वेंट स्कूल के सचिव राहुल सिंह नें 2019 12वीं की शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के सभी स्टाफ, अध्यापक-अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं को सामुहिक प्रयास के लिए कोटि-कोटि बधाई दी ।
उन्होंने क्लाउन टाइम्स को बताया कि, विज्ञान वर्ग में दिव्यांशी दुबे ने सर्वोच्च 484 अंक ( 96.8% ) नित्यानंद सिंह 474 अंक ( 94% ) तथा रश्मी सिंह ने 474 अंक ( 94.8% ) मुस्कान गुप्ता 473 ( 94.6% ) तथा अमृत चौबे ने 463 ( 92.6% ) अंक अर्जित किए । वहीं कला वर्ग में अपराजिता राय 476 ( 95.2% ) शिवानी चंद्रा 476 (95.2 ) तथा अस्मिता सिंह ने 475 ( 95% ) अंक प्राप्त किया । 50 से अधिक विद्यार्थियों नें 90% से अधिक प्राप्तांक अर्जित किए । विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची निम्नवत है।

 

विषय-इतिहास- अपराजिता राय-12 वीं कला वर्ग प्राप्तांक-100
शिवानी चंद्रा  कला वर्ग प्राप्तांक-100
अस्मिता सिंह  कला वर्ग प्राप्तांक-100
महिमा राव कला वर्ग प्राप्तांक-100
अनुभव शुक्ला कला वर्ग प्राप्तांक-100
राजनीति विज्ञान-अपराजिता राय  कला वर्ग प्राप्तांक -100
अप्लाइड आर्ट- सनोवी  विज्ञान वर्ग -100
आयुषी  विज्ञान वर्ग प्राप्तांक-100
आकांक्षा सिंह  विज्ञान वर्ग प्राप्तांक-100
महिमा राय कला वर्ग प्राप्तांक-100
साक्षी यादव कला वर्ग प्राप्तांक-100
संगीत अंशिका मिश्रा  कला वर्ग प्राप्तांक-100
इस सफलता पर सचिव राहुल सिंह ने विद्यालय परिसर में सभी विद्यार्थियों का अलंकरण किया व शुभाशीष प्रदान करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की । संस्था की निदेशक डॉ. वंदना सिंह ने विद्यालय के शत-प्रतिशत रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों के अथक परिश्रम की भूरि-भूरी सराहना की ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6336


सबरंग