MENU

JRS ट्यूटोरियल्स ने NEET (PMT)-2022 की मेडिकल परीक्षा में सफल भावी डॉक्टरों को किया सम्मानित



 26/Sep/22

मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अग्रणी कोचिंग संस्थान जे॰आर॰एस॰ ट्यूटोरियल, वाराणसी ने आज 25.09.2022, शनिवार को सायं 5:00 बजे स्थानीय हेरिटेज पैलेस, चौकाघाट वाराणसी में इस वर्ष 2022 के NEET (PMT) मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में चयनित अपने छात्रों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस॰पी॰ मिश्रा (सर्जरी विभाग) आईएम॰एस, बी॰एच॰यू॰ थे। समारोह में संस्था के सभी सफल छात्रों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस वर्ष NEET (PMT) की प्रवेश परीक्षा संस्था के 85 छात्रों ने सफलता अर्जित की है। इनमें से अखिल भारतीय स्तर पर आर्यन सिंह ओबीसी श्रेणी में 72वीं तथा सामान्य श्रेणी में 364वीं रैंक, आयुष कुशवाहा ओबीसी श्रेणी में 123वीं तथा सामान्य श्रेणी में 542वीं रैंक,मोहम्मद अरकाम ओबीसी श्रेणी में 143वीं तथा सामान्य श्रेणी में 598वीं रैंक एवं अदित्या द्विवेदी सामान्य श्रेणी में 676वीं रैंक की सफलता विशेष उल्लेखनीय हैं।

जे॰आर॰एस॰ ट्यूटोरियल ने NEET (PMT) 2022 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले ऐसे छात्रों के लिए जो अगले साल अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं उनके लिए अलग से PMT-SUPER-ELITE बैच चला रहा है। ऐसे छात्रों को फीस में कम से कम 10% से लेकर 100% छूट के साथ छात्रावास में रहने एवं खाने की नि :शुल्क सुविधा प्रदान करेगा साथ ही साथ IIT JEE (Adv)-2022 में सफल छात्र को अच्छा इंस्टीट्यूट और मनचाहे ब्रांच नहीं मिल पा रही हो और वो अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं ऐसे छात्रों के लिए RANKER SUPERA बैच चला रहा है जिसमें सिर्फ IIT JEE में रैंक पाने वाले छात्र रहेंगे और छात्रों को कम से कम 10% से लेकर 100% छूट के साथ छात्रावास में रहने एवं खाने की नि :शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर एसपी मिश्रा ने कहा कि मेडिकल की किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित करना आसान नहीं होता है। सफलता पाने का कोई छोटा रास्ता भी नहीं होता इसके लिए तो निरंतर उचित मार्गदर्शन के साथ प्रयास करना होता है।

 ज्ञातव्य है कि जे॰आर॰एस॰ ट्यूटोरियल ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां पर औसत दर्जे का छात्र भी सही मार्गदर्शन प्राप्त करके सफलता की नई ऊंचाई प्राप्त कर लेता है इसका मुख्य कारण यह है कि यहां के योग्य अनुभवी शिक्षक कठिन से कठिन विषयों के मूलभूत सिद्धांतों को भावी सरल एवं रोचक ढंग से समझाते हैं कि बच्चों में विषय की समझ के साथ-साथ नया आत्मविश्वास पैदा होता है। जिससे उनमें मेडिकलएवं इंजीनियरिंग जैसी कठिन परीक्षाओ में भी सफल होने का जुनून पैदा हो जाता है और वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेते हैं

वर्तमान समय में विभिन्न कोचिंग संस्था भ्रामक विज्ञापनों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के मन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं जिसे कोचिंग संस्थानों की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है। ऐसे में जे॰आर॰एस॰ ट्यूटोरियल अपने इस समारोह के माध्यम से अपनी विश्वसनीयता को प्रमाणित करता है। अपनी स्थापना से ही यह संस्था अनेक छात्रों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठापरक परीक्षाओं में सफलता दिलाता रहा है

निदेशक श्री ए॰के॰ झा ने बताया कि हम भ्रामक आश्वासनों में नहीं वरन ईमानदार प्रयासों में विश्वास करते हैं। इसके लिए पूरी निष्ठा के साथ परिश्रम की आवश्यकता होती है। इस संस्थान के सभी शिक्षकगण ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। जे॰आर॰एस॰ ट्यूटोरियल के छात्रों का प्रति वर्ष मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में भारी सफलता प्राप्त करना संस्था की उत्कृष्टता का प्रमाण है। संस्था से प्रतिवर्ष हजारों छात्र मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में लगातार सफल होते रहे हैं। इस वर्ष भी संस्था ने अपनी लग्न एवं परिश्रम के द्वारा अपनी परंपरा को कायम रखा है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि हम आगे भी इस परंपरा को कायम रखने के लिए कटिबद्ध हैं

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। डॉक्टर ओ॰पी॰ सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं श्री के॰ झा ने संस्था का विवरण प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। अंत में श्री ओ॰पी॰ सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी सफल छात्र,उनके अभिभावक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4540


सबरंग