MENU

चंद दिनों में शत्रु संपत्तियां चिन्हित करते हुए सरकारी कब्जे में ली जाए - डीएम



 27/Sep/22

वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैम्प कार्यालय में शत्रु संपत्ति से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारी से पूछा कि इन संपत्तियों से कितना किराया जमा हुआ और पुनर्गठित करने में कितना समय लगेगा। उन्होंने सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि अगले 10-15 दिनों में अभियान चलाकर समस्त शत्रु संपत्तियों को सूचीबद्ध करते हुए कब्जे में लेने की कार्रवाई की जाए। जिसमें संबंधित अधिकारी ने बताया कि 82 संपत्तियों की प्रक्रिया चल रही है जिस पर जिलाधिकारी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर पूरा करने को निर्देशित करते हुए शत्रु सम्पत्ति को बेचने एवं खरीदने दोनों के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पूर्व विधायक के चार मंजिला स्कूल जो शत्रु संपत्ति पर बना है संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम गठित कर जांच करके सील करने और विद्युत कनेक्शन कटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उसे सरकारी संपत्ति घोषित करके सरकारी क़ब्जे मे लेने का निर्देश देते हुए खरीदने और बेचने वाले पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने भू-माफिया घोषित करने और नामजद एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3369


सबरंग