MENU

सनबीम वोमेन्स कॉलेज वरूणा एवं इंटेक, वाराणसी चैप्टर के सहयोग से संपन्न हुआ विश्व पर्यटन दिवस



 27/Sep/22

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर क्लबों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया विभिन्न राज्यों की कला और संस्कृति

दिनांक 27 सितंबर दिन मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सनबीम वोमेन्स कॉलेज वरुणा में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की कला संकाय संग्रहालय विभाग की प्रोफेसर और संस्थापक प्रो.उषा रानी तिवारी का व्याख्या हुआ जिसका शीर्षक ‘‘संस्कृति पर्यटन को बढ़ावा देने में संग्रहालय की भूमिका’’ इसी के साथ इंटर क्लब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से अशोक कपूर, संयोजक, इंटैक वाराणसी चैप्टर एवं प्रो. उषा रानी रहीं। इनके अनेकों लेख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में छपे हैं। वे कई शैक्षणिक निकायों की सदस्य हैं। वर्तमान में भारतीय इतिहास कांग्रेस की संयुक्त सचिव और काशी की भारतीय सांस्कृतिक विरासत के लेखन में सक्रिय रूप से शामिल है। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि पर्यटन भारत की पहचान है, लाखों पर्यटक हर साल भारत की अद्भुत सुन्दरता देखने आते हैं। उन्होंने पर्यटन और संग्रहालय के घनिष्ठता के बारे में बताया और कहा कि भारत सरकार को पर्यटन और संग्रहालय को आपस में जोड़ने और इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है जो भारत को विश्व पटल पर सुदृढ़ता तो प्रदान करेगा ही साथ रोजगार के लाखों अवसर भी प्रदान करेगा। व्याख्यान के उपरान्त महाविद्यालय में संचालित चार क्लबों इको साइंस क्लब, लिट क्लब, स्टार्टअप क्लब, सोशल वर्क क्लब की ईशिता, हिमांशी, मिस्कत, जागृति, श्रेया, उज़्मा, गरिमा, गौरी, निकिता, विदुशी, शगुन, तनु, खुशी, गौरी, तानिया, श्रेया, साक्षी आदि ने इंटर क्लब प्रतियोगिता भाग लिया। सारे क्लबों ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से अलग-अलग राज्य के शूरवीरों, सांस्कृतिक विरासत, त्यौहार, परिधान, गीत-संगीत, पाक कला, लोकगीत आदि सभी पहलुओं को दिखाने का प्रयास किया। छात्राओं ने जिन राज्यों की प्रस्तुति की उनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कोलकाता और मणिपुर राज्य प्रमुख रहे। क्लबों की प्रस्तुति ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभागार में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि महोदया ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसी प्रस्तुति बहुत कम ही देखने को मिलती है जहां एक साथ कई राज्यों को एक सूत्र में पिरो दिया जाए। कार्यक्रम के अंत में इंटर क्लब प्रतियोगिता के विजयी टीमों में प्रथम स्थान इको साइंस क्लब ने द्वितीय स्थान स्टार्ट अप एण्ड कैरियर गाइडेन्स क्लब ने एवं तृतीय स्थान सोशल वर्क क्लब ने प्राप्त किया कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर डॉ.शालिनी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2837


सबरंग