MENU

सनबीम स्कूरल वरुणा के प्रियांकुश अधिकारी (मानविकी) ने 495 अंक 99 प्रतिशत प्राप्त कर किया वाराणसी जिले में टॉप



 04/May/19

सीबीएसई की 12 वीं परीक्षा परिणाम में सनबीम शिक्षण समूह की सभी शाखाओं के मेधावी विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्‍ठता कायम रखते हुए उत्‍कृष्‍ट अंको के साथ परीक्षा उत्‍तीर्ण की। सनबीम विद्यालय भगवानपुर, लहरतारा, वरुणा एवं सनसिटी में सभी वर्गो और विषयों के छात्र-छात्राओं ने सर्वोत्‍तम प्रदर्शन किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समूह के सभी विद्यालयों में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

ज्ञातव्‍य है कि इस वर्ष सनबीम समूह के कुल 1159 छात्र-छात्राएं सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

सनबीम भगवानपुर के सौम्‍या सिंह 488 अंक 97.6 प्रतिशत-जीवविज्ञान, सौम्‍या अग्रहरि 486 अंक 97.2 प्रतिशत-मानविकी, अदिति गुप्‍ता 484 अंक 96.8 प्रतिशत-कॉमर्स, सुयश रंजन 482 अंक 96.4 प्रतिशत-गणित ।

सनबीम वरूणा के प्रियांकुश अधिकारी 495 अंक 99 प्रतिशत-मानविकी, मनी अग्रवाल-रिया गांगुली 485 अंक 97 प्रतिशत-वाणिज्‍य, खुशी चौधरी 483 अंक 96.6-जीवविज्ञान, श्रेयश सिंह 477 अंक 95.4 प्रतिशत-गणित।

सनबीम सनसिटी के राधिका बजाज 492 अंक 98.4 प्रतिशत-मानविकी, नरेन्‍द्र मोहन राय 484 अंक 96.8 प्रशिशत-वाणिज्‍य, यशस्‍वी 483 अंक 96.6 प्रशिशत-गणित, तनीशा वर्धन 480 अंक 96 प्रशिशत- जीवविज्ञान।

सनबीम लहरतारा के दिपाली अग्रवाल 485 अंक 97.0 प्रतिशत-मानविकी, कौटिल्‍य पाण्‍डेय 485 अंक 97 प्रशित-गणति, दिशा खेत्रपाल 482 अंक 96.4 प्रतिशत-वाणिज्‍य, अनुनय गुप्‍ता 479 अंक 95.8 प्रतिशत-जीवविज्ञाना।

सनबीम स्‍कूल भगवानपुर के गणित वर्ग के सुयश रंजन 482 अंक 96.4 प्रशिशत, पार्थ श्रीवास्‍तव 481 अंक 96.2 प्रतिशत, राज केशरी 474 अंक 94.8 प्रतिशत। वाणिज्‍य वर्ग के अदिती गुप्‍ता 484 अंक 96.8 प्रतिशत, कोमल अग्रवाल 483 अंक 96.6 प्रतिशत, प्रियांशी अग्रवाल, जान्‍हवी रस्‍तोगी 482 अंक 96.4 प्रतिशता। जीवविज्ञान सौम्‍या सिंह 488 अंक 97.6 प्रतिशत, पीयूष चन्‍द्र पाण्‍डेय 484 अंक 96.8 प्रतिशत, शुभांगी श्रेया 474 अंक 94.8 प्रतिशत। मानविकी वर्ग सौम्‍या अग्रहरी 486 अंक 97.2 प्रतिशत, अनी त्रिपाठी, अवंतिका दास, साखी त्रिपाठी 483 अंक 96.6 प्रतिशत, सनी सिंह 482 अंक 96.4 प्रतिशत ।

सनबीम स्‍कूल सनसिटी के गणित वर्ग के यशस्‍वी 483 अंक 96.6 प्रतिशत, संस्‍कार गुप्‍ता 474 अंक 94 प्रतिशत, प्रिंस कुमार 466 अंक 93.2 प्रतिशत । वाणिज्‍य वर्ग के नरेन्‍द्र मोहन राय 484 अंक 96.8 प्रतिशत, रचना कुमारी 482 अंक 96.4 प्रतिशत, अदिति खेतना, श्रुति सिंह 480 अंक 96 प्रतिशत। जीवविज्ञान वर्ग के तनीषा वर्धन 480 अंक 96 प्रतिशत, ख्‍याति विरानी, सोनम केशरी 475 अंक 95 प्रतिशत, नितिका मौर्या 474 अंक 94.8 प्रतिशतमानविकी वर्ग राधिका बजाज 492 अंक 98.4 प्रतिशत, श्रेया शाही 481 अंक 96.2 प्रतिशत, अदिति त्रिपाठी 476 अंक 95.2 प्रतिशत।

सनबीम स्‍कूल वरुणा के गणित वर्ग श्रेयश सिंह 477 अंक 95.4 प्रतिशत, श्‍वेता स्‍नेह, स्‍वप्निल सिंह 475 अंक 95 प्रतिशत, विनायक शर्मा 471 अंक 94.8 प्रतिशत। वाणिज्‍य वर्ग के मनी अग्रवाल, रिया गांगुली 485 अंक 97 प्रतिशत, अंशी त्रिपाठी 482 अंक 96.4 प्रतिशत, बीना सिंह 477 अंक 95.4 प्रतिशत। जीवविज्ञान वर्ग के खुशी चौधरी 483 अंक 96.6 प्रतिशत, शिवांगी रघुवंशी 482 अंक 96.4 प्रतिशत, इशिना जायसवाल 473 अंक 94.6 प्रतिशत । मानविकी वर्ग के प्रियांकुश अधिकारी 495 अंक 99 प्रतिशत, आयुषी गुप्‍ता 490 अंक 98 प्रतिशत, मानवी सिंह 487 अंक 97.4 प्रतिशता।

 सनबीम स्‍कूल लहरतारा के गणित वर्ग कौटिल्‍य पाण्‍डेय 485 अंक 97 प्रतिशत, अंजुमन हसन 483 अंक 96.8 प्रतिशत, मुग्‍ध अग्रवाल 482 अंक 96.4 प्रतिशत। वाणिज्‍य वर्ग के दिशा खेत्रपाल 482 अंक 96.4 प्रतिशत,ईषा मेहरोत्रा 481 अंक 96.2 प्रतिशत, स्‍तुति गुप्‍ता 478 अंक 95.6 प्रतिशत,जीवविज्ञान वर्ग के अनुनय गुप्‍ता 479 अंक 95.8 प्रतिशत, हर्षित श्रीवास्‍तव, अनूर्वा पाठक 478 अंक 95.6 प्रतिशत, निलेश कुशवाहा 469 अंक 93.8 प्रतिशत। मानविकी वर्ग में  दिपाली अग्रवाल 485 अंक 97 प्रतिशत, अरुणिमा त्रिपाठी 483 अंक 96.6 प्रतिशत, गौरांग भलोटिया 482 अंक 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किये। इस वर्ष विशेष रुप से सनबीम छात्रावासों के बच्‍चों ने सफलता के नये रिकार्ड कायम किये।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8534


सबरंग