MENU

NDJD के मालिक को चूना लगा 750 ग्राम सोना लेकर फरार हुआ कारीगर



 30/Sep/22

वाराणसी के ठठेरी स्थित प्रमुख सर्राफा कारोबारी नारायण दास सर्राफा के जेवरों में चेन का निर्माण करने वाले पीयूष जैन के प्रतिष्‍ठान पर कार्यरत एक कारीगर ने 5 सितम्बर सोमवार को करीब 750 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी होने पर कई सर्राफा व्‍यवसायी भुक्‍तभोगी के साथ अपने स्‍तर से उसकी तलाश में जुट गए हैं।

इस बारे में क्लाउन टाइम्स से एक अनौपचारिक बातचीत में NDJD मालिक राजू अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे मामले की FIR चौक थाने दर्ज करा दिया है। बताया कि पीयूष जैन को चेन निर्माण के लिये 11 सौ ग्राम सोना दिया था, उसी में से कारीगर 750 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया।  

जानकारी के अनुसार ठठेरी बाजार स्थित नारायण दास सराफ की फर्म से पीयूष को 11 सौ ग्राम सोना जेवर निर्माण के लिए दिया था। कारीगर इसी सोने में से 750 सोना लेकर फरार हुआ है। सोने की कीमत ल्गभग 35 लाख रुपये है।

थाना चौक में अमानत में खयानत करने वाले के विरुद्ध अभियोग हुआ पंजीकृत

उपरोक्त घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी भारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा को 29सितम्बर को वादी पियूष जैन पुत्र वीरेंद्र जैन निवासी CK 21/7 सुग्गा गली ठठेरी बाजार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी स्थाई पता बिरदोपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी ने लिखित तहरीर दिया की उसका ठठेरी बाजार में सोने का चैन बनाने का कारखाना है, जिसमे अनिल कुमार पुत्र लाल किशन निवासी E 160 नेताजी सुभाष मार्ग छज्जूपुर बाबरपुर थाना शाहदरा दिल्ली कारीगरी का काम करता था, जिसे चैन बनाने के लिए वादी द्वारा 752 ग्राम सोना दिनांक 26/09/2022 को दिया गया था। कारीगर अनिल कुमार उक्त सोना लेकर गायब हो गया तथा अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। काफी तलाश किया गया परन्तु नहीं मिला। इसी तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुअसं 106/2022 धारा 406 IPC पंजीकृत किया गया विवेचना चौकी प्रभारी ब्रह्मणाल उप निरीक्षक पवन कुमार द्वारा की जा रही है अभियुक्त की तलाश जारी है ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9866


सबरंग