MENU

भारत ने साउथ अफ्रीका ने सीरिज में की बराबरी : अय्यर ने लगाई सेंचुरी, ईशान ने जड़े 7 छक्के



 10/Oct/22

साउथ अफ्रीका से हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। रांची के ग्राउंड में मिली इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की पारी खेली। वहीं, रीजा हेन्ड्रिक्स ने 76 बॉल में 74 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी ओवरों में एक बार फिर डेविड मिलर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 35 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारियों के दम पर टीम जीत मिली। अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा, उन्होंने 111 बॉल का सामना किया और 113 रन की पारी खेली। वहीं, ईशान ने मैच में 93 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के निकले। दोनों के बीच 161 रनों की साझेदारी हुई। संजू सैमसन ने भी 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पर्नेल ने लगातार दो मैचों में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन को आउट किया वे दूसरे मुकाबले में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 20 बॉल का सामना किया और 13 रन बनाए, रबाडा ने शुभमन गिल को पवेलियन भेजा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2057


सबरंग