MENU

सनबीम स्कूल वरूणा में दो दिवसीय अन्तर्राज्यीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुआ सम्‍पन्‍न



 15/Oct/22

सनबीम शिक्षण समूह द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राज्यीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता सनबीम स्कूल वरूणा के प्रांगण में 14 अक्टूबर को तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के बीच होने वाली स्पर्धा के साथ शुरू हुई। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दिल्ली, पुडुचेरी, तमिलनाडु एवं उत्तर प्रदेश राज्य के लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उद्घाटन-समारोह के अवसर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक एवं उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक, प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा एवं मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक टीम के पदाधिकारियों एवं प्रायोजक मण्डल के सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। दीप-प्रज्ज्वलन के पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी विशेष कौशल कला का प्रदर्शन किया एवं छात्र-छात्राओं तथा दर्शकों का उत्साहवर्धन किया।

व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता की अन्तिम स्पर्धा तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के बीच हुई जिसमें तमिलनाडु ने पुडुचेरी को 39/12 के अन्तर से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में शानदार खेल-प्रदर्शन के लिए तमिलनाडु के वेंकटाचलम एम. को मैन ऑफ द मैचएवं दीपक कुमार वी0 को मैन ऑफ द सिरीज़का खिताब प्रदान किया गया। पुडुचेरी की टीम ने प्रतियोगिता का द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन-समारोह के अवसर पर सनबीम समूह के अध्यक्ष डा0 दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक एवं सनबीम स्कूल वरूणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं के जोश एवं उत्साह की प्रशंसा की एवं उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और साथ ही उनके अभिभावकों से सदैव उन्हें सकारात्मक रूप से प्रेरित करने का भी आह्वान किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5747


सबरंग