MENU

उ. प्र. राज्य सीनीयर  रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट सम्पन्न



 17/Oct/22

टूर्नामेंट का मेजर अपसेट विश्व नम्बर दो और इन्डिया नम्बर वन खिलाड़ी अब्दुल रहमान प्रयागराज नान रैंकिंग खिलाड़ी  मोहम्मद फैसल खान आगरा के हाथो क्वार्टर फाइनल में पराजित। मोहम्मद  शाहिद  प्रयागराज को हराकर को  फाईनल में  हराकर लखनऊ  के मोहम्मद आरिफ बने  नये यूपी नम्बर एक।

मोहम्मद शाहिद  प्रयागराज को हराकर को 25=6, 25=4  से फाईनल में हराकर लखनऊ के मोहम्मद आरिफ बने  नये यू0पी0 नम्बर एक। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के नेतृत्व तथा वाराणसी कैरम एसोसिएशन तथा जीवनदीप शिक्षण संस्थान द्वारा नियोजित कल से चल रही उत्तर प्रदेश राज्य सीनीयर रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट के दूसरे और अन्तिम दिन सभी नामचीन और रैंकिंग खिलाड़ियों ने उच्च कोटि के खेल का प्रदर्शन  करते हुये नाकआउट दौर यानी अन्तिम 16 में जगह बनाया।  फाइनल= मोहम्मद आरिफ  लखनऊ और मोहम्मद शाहिद  प्रयागराज के बीच  हुए फाइनल  मैच में आरिफ ने शाहिद को 25=4, 25=6 से हराकर उत्तर प्रदेश राज्य सीनीयर रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल से पूर्व खेले गये सेमीफाइनल मैचों में  लखनऊ के मोहम्मद आरिफ  ने  फैसल खान आगरा को  25=11, 25=3 से, मोहम्मद  शाहिद  ईलाहाबाद ने शिवदयाल यादव  वाराणसी को 19=16, 25=12  से हराकर फाइनल  में शानदार  प्रवेश  किया।

इससे पूर्व खेले गये क्वार्टर फाइनल मैचों में फैसल खान आगरा ने भारी उलटफेर करते हुये ईन्डिया नम्बर एक और विश्व नम्बर दो अब्दुल रहमान प्रयागराज को कांटे के संघर्ष पूर्ण  मैच में 11=24, 17=3 और 18=14  से, मोहम्मद आरिफ लखनऊ ने कृष्णदयाल यादव  वाराणसी को 25=0, 25=12  से, मोहम्मद शाहिद प्रयागराज ने मोहम्मद अजहर अमरोहा को 25=17, 15=18 और20=0 से  शिवदयाल यादव वाराणसी ने पंकज सिंहारिया झांसी को 24=15, 23=19 से हराकर सेमीफाइनल  में प्रवेश पाया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष और जीवनदीप शिक्षण संस्थान  के चेयरमैन तथा समापन समारोह  के मुख्य अतिथि डाक्टर अशोक सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश  का कैरम  आज आयोजन से लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन  के क्षेत्र में कीर्तिमान पर कीर्तिमान बनाता जा रहा है जिसमें देश का पहला खिताब और विश्व का दूसरे नम्बर  का खिताब प्रयागराज के अब्दुल रहमान के पास और देश के तीसरे नम्बर का खिताब महिला खिलाड़ी मन्तसा ईकबाल वाराणसी के पास है, इसका सारा श्रेय उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन को जाता है कैरम खेल कम संसाधनों में खेला जाने वाला दुनियां का सबसे लोकप्रिय  गेम  है जो निरन्तर नई ऊंचाई छू रहा है। सम्बोधन के बाद डाक्टर अशोक सिंह  ने प्रथम आठ में जगंह बनाने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया और विश्व नम्बर  दो बने अब्दुल रहमान  और इन्डिया नम्बर तीन महिला खिलाडी मन्तसा ईकबाल  को प्रदेश अध्यक्ष  बैजनाथ सिंह  के साथ एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह  और अंगवस्त्र  पहना कर सम्मानित किया।

समापन समारोह के विशिष्ट आनन्द मिश्रा, पीएन सरीन टूर्नामेंट के प्रधान निर्णायक और प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, सहायक सचिवसिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव, अशोक कुमार सिंह और प्रदीप  निगम, आयोजन  सचिव अश्विनी चक्रवाल, कार्यकारणी  सदस्य,   सुमन गिनोडिया, रवीस कुमार, अशोक पान्डेय, एस0के0 श्रीवास्तव, रेणुकाराय, रवि आर्यसन्दीप यादव, विनोद यादव, श्री प्रसाद, झुनझुन गुप्त, अभिषेक विश्वकर्मा, गुप्ता, गौरव गुप्त, दीपाली यादव, रिषिता केशरी, हरियाली सिंह, प्रियान्शू, अंजलि गुप्त आदि सदस्य और निर्णायक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने और संचालन संयुक्त  सचिव अशोक कुमार सिंह  ने  तथा मैचों का कुशल संचालन प्रधान निर्णायक सरदार रणवीर सिंह और रमेश वर्मा और एस0के0 श्रीवास्तव के नेतृत्व में  कुल ,16 अम्पायरों ने सुबह से शाम तक किया ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4354


सबरंग