MENU

35 लाख का सोना लेकर हुए फरार अपराधी को वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार



 18/Oct/22

सोमवार को वाराणसी पुलिस को अपराध पर नियंत्रण के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब बीते 26 सितंबर को वाराणसी के सराफा मंडी ठठेरी बाजार स्थित कारखाने से एक कर्मचारी 35 लाख का सोना लेकर भाग गया था उसे सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला वाराणसी के सराफा मंडी ठठेरी बाजार का है, जहां 35 लाख का 752 ग्राम सोना योजना बनाकर 35 लाख रुपए मूल्य का कच्चा सोना लेकर फरार हो गया था। जिसे वाराणसी पुलिस ने सोने के साथ फरार कर्मचारी की गिरफ्तार कर लिया। इस सराहनीय कार्य पर स्वर्णकार समाज एवं उनके संगठन द्वारा वाराणसी कमिशनरेट पुलिस का आभार व्यक्त किया। वहीं आरोपी अनिल को जिला जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने अनिल को गिरफ्तार कर सोना बरामद करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है। महमूरगंज स्थित बिरदोपुर निवासी पियूष जैन की ठठेरी बाजार स्थित सुग्गा गली में सोने की चेन बनाने का कारखाना है। इसी कारखाने में नई दिल्ली के शाहदरा स्थित बाबरपुर निवासी अनिल कुमार काम करता था। 26 सितंबर को आभूषण बनाने के लिए अनिल को 752 ग्राम सोना दिया गया था। कारखाना नहीं पहुंचकर वह गायब हो गया। 27 सितंबर को पियूष जैन ने चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

स्वर्णकार समाज ने उपयुक्‍त पूरे घटना के बारे में पुलिस आयुक्त को भी अवगत कराया था। पुलिस आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन किया और उनको यह टास्क सौंपा। सर्विलांस टीम ने अनिल की तलाश शुरू की तो उसका लोकेशन कभी दिल्ली तो कभी देहरादून और कभी आगरा बताता रहा। पुलिस टीमें उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश देती रही। सटीके जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे गाजियाबाद लोनी बार्डर से गिरफ्तार किया। उसके पास से 752 ग्राम कच्चा सोना बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रहा है। पुलिस ने शातिर अनिल को चोरी समेत विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2901


सबरंग