MENU

पीएनयू क्लब के वार्षिक चुनाव में अंबुज अध्यक्ष व विशाल सचिव हुए निर्वाचित



 20/Oct/22

अशोक वर्मा के पैनल की हुई करारी हार और अंबुज के पैनल के सातों पदों पर हुई जबरदस्त जीत

वाराणसी के दी प्रभु नारायण यूनियन (पीएनयू) क्लब के 20 अक्टूबर बुधवार को हुए वार्षिक चुनाव में अंबुज किशोर नारायण के पैनल ने अशोक वर्मा के पूरे पैनल को जबरदस्त मात दी है। पिछले 10 वर्षों से पीएनयू क्लब पर अशोक वर्मा का पूरी तरह कब्जा बना रहा, जिनके वर्चस्व को इस बार अम्बुज किशोर नारायण के पैनल ने पूरी तरह हराकर अपना कब्जा जमा लिया।

इस बार के चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष अशोक वर्मा ने अम्बुज किशोर नारायण के पैनल के खिलाफ पूरे दमख़म के साथ अपने पैनल से क्लब के अध्यक्ष, सचिव सहित प्रबंध समिति के सातो पदों के लिए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था।
मजे की बात है कि पीएनयू क्लब के इस बार हुए मतदान में अध्यक्ष पद के लिए अशोक वर्मा के पैनल के प्रत्याशी रमेश कुमार गिनोडिया को करारी शिकस्त देकर अंबुज किशोर नारायण 148 मतों के भारी अंतर से अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अंबुज किशोर नारायन को मिले कुल 267 के मुकाबले रमेश कुमार गिनोडिया को महज 119 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

सचिव पद पर अंबुज के पैनल से प्रत्याशी विशाल जायसवाल ने अशोक वर्मा के पैनल के दिनेश आनंद को 104 मतों के भारी अंतर से चुनाव हराकर अपना कब्जा जमा लिया है। सचिव पद के विशाल जयसवाल को कुल 246 मतों के मुकाबले दिनेश आनंद 'हनी' को महज 142 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

प्रबंध समिति के सातों पदों पर भी अंबुज किशोर के पैनल के सभी प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है।
जिनमें प्रबंध समिति के सदस्य पद पर देव प्रमोद अग्रवाल 249, अनिल कुमार लालवानी 246, गुरदीप सिंह 'टीटू' 240, अतुल कुमार रस्तोगी 'मिक्की' 230, विवेक केसरी 215, राजेश रोकड़िया 201 व अवनींद्र कुमार सिंह 'पिंटू' 198 वोट पाकर निर्वाचित हुए।

बताते चलें कि पिछले 10 वर्षों से क्लब के विभिन्न पदों पर कब्जा जमाए अशोक वर्मा के पैनल को एक तरफा मुकाबले में मिली हार से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ ही उन सदस्यों को में काफी खुशी है जिन्हें किन्हीं कारणों से श्री वर्मा ने क्लब से बाहर का रास्ता दिखाया था। इन 10 वर्षों के लम्बे कार्यकाल में पीएनयू क्लब जैसे प्रतिष्ठित संस्था की साख पर कई बार बट्टा लगा, जिसे अशोक वर्मा तथा उनकी टीम के लोगों ने बचाने की भरसक कोशिश किया। इसके लिए स्थानीय न्यायालय से लेकर हाई कोर्ट तक लाखों रुपए पानी की तरह बहाया गया।
यह अजीब संयोग है कि कोर्ट का चक्कर काटते-काटते आखिर में जिला प्रशासन की ओर से नामित रिटर्निंग ऑफिसर व एडीएम सिटी गुलाब चन्द्र ने परिणाम की घोषणा की। इसके बाद क्लब के सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर जीत की बधाई दी। 

चुनाव अधिकारी व अपर जिलाधिकारी नगर गुलाब चंद्र व सहायक निबंधक फर्म सोसायटी एवं चिट्स मंगलेश सिंह पॉलीवाल की देखरेख में सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक क्लब परिसर में सदस्यों का मतदान हुआ। क्लब के 835 सदस्य वोटरों में से 399 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों पैनलों के प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वोटरों को रिझाने की कोशिश करते रहे। विगत 10 साल से पीएनयू क्लब पर कब्जा जमाए अशोक वर्मा के पैनल को इस बात को लेकर काफी नाराजगी थी कि जिन्हें उन्होंने क्लब से निकाला था उन्हें ही मतदाता सूची में शामिल कराके मतदान कराया गया है, जिसके चलते उनके पूरे पैनल को इतनी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
मतदान खत्म होने के बाद शाम सात बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। सबसे पहले प्रबंध समिति के सदस्यों के वोटों की गिनती की गई। इसके बाद सचिव और अंत में अध्यक्ष के वोटों को गिना गया। प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्वाचन से ही अंबुज किशोर के पैनल का दबदबा होने का अंदाजा लग गया। इसके बाद उन्हीं के चैनल के सचिव व अंत में अंबुज किशोर नारायण के स्वयं अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की गई। क्लब का चुनाव कराने में एडीएम सिटी के स्टेनो अभिषेक राय, प्रणव कुमार भट्टाचार्य, ई-डीएम प्रसून अग्रवाल, सिविल डिफेंस के कुलदीप, अमूल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4486


सबरंग