MENU

सनबीम स्कूल वरुणा के हॉस्टल वार्षिकोत्सव-‘तराना-22’ का हुआ भव्य आयोजन



 22/Oct/22

200 से अधिक प्रतिभागियों की सतरंगी प्रस्तुति पर झूम उठे छात्र-छात्राएँ

सनबीम स्कूल वरूणा के प्रांगण में हॉस्टल वार्षिकोत्सव तराना-22’ का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ.दीपक मधोक, निदेशिका डॉ.भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक एवं प्रधानाचार्या डॉ.अनुपमा मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम-शुभारम्भ के अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका डॉ. भारती मधोक एवं उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने दीप-प्रज्ज्वलन के साथ ही अतिथियों का स्वागत किया और उनकी गरिमामय उपस्थिति को छात्र-छात्राओं के लिए हौसला बढ़ाने वाला बताया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा, हॉस्टल अधीक्षक श्री घनश्याम मिश्रा, सनबीम वरुणा कालेज की एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. शालिनी सिंह ने विद्यार्थियों के साथ वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम-शुभारम्भ के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं-गोविन्दप्रीत कौर, वैष्णवी उपाध्याय, श्रेजल अग्रहरी, आयुषी एवं अन्य छात्राओं ने अपने मनमोहक नृत्य-प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरान्त गुरप्रीत कौर, प्रशलेष प्रताप सिंह, प्रियांशु जायसवाल, नमनजोत सिंह एवं अन्य छात्रों ने आरकेस्ट्रा की मनमोहक प्रस्तुति दी। महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने सूफी संगीत की प्रस्तुति से सभी को आनन्दविभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुर-प्रवाह, कृष्ण-स्तुति एवं इबादत इत्यादि कार्यक्रम की भी मनोहर प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में मोस्ट एक्टिव वॉलन्टियर- केशव कुमार डोकानिया इमर्जिंग टैलेंट- गुरप्रीत कौर, एक्स्ट्रीमली वर्सेटाइल- आन्या बरनवाल, बेस्ट टेबल एटिकेट- शिवम रस्तोगी, ऑल राउण्डर-स्वर्णिमा गौरी, मोस्ट ग्रेसफुल परफॉर्मर- शशांक गुप्ता, इमपैकबिल डिसिप्लिण्ड-आदित्य सिंह, मोस्ट टैलेंटेड-मनसा गुप्ता पंक्चुअल चाइल्ड- प्रियांशु जायसवाल, फोटोग्राफिक आर्टिस्ट-रितिका राज, एक्सीलेंट इन को-कैरिकुलर एक्टिविटी- आद्रिका आनन्दा, एक्सीलेंट इन लीडरशिप-आयुष राज, ग्रूम्ड चाइल्ड- समृद्ध ठाकुर, एक्सीलेंस इन एकेडमिक्स- केशव केजरीवाल, को-ऑपरेटिव चाइल्ड- आयुष कुमार यादव, बेस्ट इन स्पोर्टस- अनुपम कुमार, गोविन्दप्रीत कौर तथा महिला महाविद्यालय में बेस्ट इन कम्यूनिकेशन स्किल्स- पार्थ्वी शर्मा, मोस्ट टैलेंटेड- शगुन सिंह, एक्सीलेंस इन एकेडमिक्स- राशी बरनवाल, बेस्ट इन को-कैरिकुलर- खुशी जायसवाल, द मोस्ट को-ऑपरेटिव- अनामिका सिंह, एक्स्ट्रीमली वर्सेटाइल - अनीशा सिंह, बेस्ट इन स्पोर्टस- वैष्णवी जायसवाल आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
कार्यक्रम-समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. दीपक मधोक एवं निदेशिका डॉ0 भारती मधोक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के द्वारा यह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना अद्वितीय है। जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संगीत एवं नृत्य का अपना एक अलग ही महत्व है। साहित्य, कला एवं संगीत के पुट से युक्त कठिन परिश्रम ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाता है। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय के अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद दिया तथा भविष्य में ऐसे ही छात्रोपयोगी कार्यक्रमों की अपेक्षा भी की।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.अनुपमा मिश्रा ने सम्मानित अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं आगन्तुकों का धन्यवाद किया तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही अनुशासन के महत्व को समझाया एवं उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाए दीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8484


सबरंग