MENU

डीजल रेल इंजन कारखाना में ग्रीष्मसकालीन सत्र हेतु खोला गया तरणताल



 16/May/19

वाराणसी डीरेका में खेलकूद संघ द्वारा संचालित डीरेका तरणताल का सत्र 2019 के लिए शुभारम्भ हो गया है । तरणताल का शुभारम्भ प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक सह अध्यक्ष, डीरेका खेलकूद संघ द्वारा फीता काटकर किया गया । शुभारम्‍भ समारोह में महासचिव, क्रीड़ा,  सचिव, तैराकी एवं क्रीड़ाधिकारी, खेलकूद संघ के समस्‍त पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि डीरेका खेलकूद संघ द्वारा तैराकी को बढ़ावा देने के लिए तरणताल की सदस्यता हेतु रेल कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के अलावा गैर रेल कर्मचारियों को भी सदस्यता शुल्क के आधार पर तरणताल की सदस्यता दी जायगी ।

सदस्‍यता शुल्‍क निम्‍न 1प्रकार है - रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए  300/- गैर रेलवे सदस्‍यों के लिए (मासिक) ` 2000/-, सेवानिवृत्‍त रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए ` 300/- गैर रेलवे सदस्‍यों के लिए, (त्रैमासिक) ` 5000/-, इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति डीरेका खेलकूद संघ से सम्पर्क कर सकते हैं ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1163


सबरंग