MENU

PM मोदी के बनारस में CP अशोक मुथा जैन ने किया कार्यभार ग्रहण



 30/Nov/22

वाराणसी के नवागत पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बनारस के कालभैरव, विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन में किया दर्शन-पूजन

वाराणसी के नवागत पुलिस कमिश्नर (CP) अशोक मुथा जैन 30 नवंबर बुधवार देर शाम सड़क मार्ग से वाराणसी पहुंचे। उन्होंने काशी के कोतवाल कालभैरव, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके पश्चात उन्होंने भेलूपुर स्थित श्वेतांबर व दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। रात्रि में ही उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्री जैन वाराणसी कमिश्नरेट के दूसरे सीपी हैं।
नवागत सीपी के देर शाम वाराणसी पहुंचने पर सर्किट हाउस में एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह, तीनों जोन के डीसीपी आरएस गौतम, आरती सिंह और विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने सर्किट हाउस में राजपत्रित अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण आयोजनों की जानकारी ली। काशी-तमिल संगमम्, गंगा पार लगने वाले टेंट सिटी, अगले साल होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के बारे में जानकारी ली। 3 दिसंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के प्रस्तावित कार्यक्रम की भी जानकारी ली। नगर निकाय चुनाव की विभागीय तैयारियों के अलावा पूर्व में चुनाव के दौरान यहां के माहौल के बारे में भी चर्चा किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4470


सबरंग