MENU

सनबीम सनसिटी नै तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल चैंपियनशिप 2022-23 का किया शानदार शुभारंभ 



 01/Dec/22

राज्य की 41 टीम के 700 खिलाडियों ने उत्साह पूर्वक लिया प्रतियोगिता में भाग

सनबीम सनसिटी (स्कूल एवं हॉस्टल, वाराणसी) के विशाल प्रांगण के मल्टीपरपज हॉलरेजोनेंसमें 1 से 3 दिसंबर, 2022 तक सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल चैंपियनशिप 2022-  23 का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं छात्र -छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ। सभी मैच सॉकर ग्रीन्स एवं ओवल - सनसिटी मुख्य फुटबॉल मैदान में खेले जाएंगे

सनबीम विद्यालय समूह के अध्यक्षश्री दीपक मधोकएवं निदेशकश्रीमती भारती मधोकने अपने वक्तव्य के जरिए विभिन्न शहरों से आए 41 विद्यालय के 700 प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं कोचों का उत्साह -वर्धन किया। इस अवसर पर सीबीएसई पर्यवेक्षक- सुश्री राम श्री सिंह और मैच कमिश्नर - श्री विनोद कन्नौजिया, सनबीम समूह की सहायक निदेशक- श्रीमती प्रतिमा गुप्ता और मानद निदेशक- श्री हर्ष मधोक उपस्थित रहे

उद्घाटन समारोह में सनबीम सनसिटी की शुरुआत सैंटिनो- कैट के अनावरण के साथ हुई इसके बाद भाग लेने वाली टीमों के कप्तानों ने अपनी टीमों का नेतृत्व किया। सीबीएसई का झंडा फहरने के साथ सभी कप्तानों ने शपथ ली, जिसका नेतृत्व स्कूल की वाइस हेड गर्ल जाह्नवी श्रीवास्तव ने किया सनबीम के सभी पथप्रदर्शकों ने अपने-अपने संबोधन में खेल के नियमों और निष्पक्ष खेल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने हर टीम को आशीर्वाद दिया और सभी खिलाड़ियों के अच्छे स्वास्थ्य और उनके मैचों में स्वस्थ्य प्रतिभाग के लिए शुभकामनाएं दी

प्रधानाचार्यश्रीमती अर्चना सिंहएवं सनबीम विद्यालय समूह के सी... श्री संदीप मुखर्जी और श्री आशीष राय भी उपस्थित थे। फुटबॉल के पहले राउंड का नॉक-आउट मैच 20 विद्यालयों के बीच सनसिटी के ही दो मैदानसॉकर-ग्रीनएवंओवलमें खेला गया। दूसरा,तीसरा एवं चौथा राउंड दिनांक 02.12.2022 को खेला जाएगा। अंतिम फाइनल मैच दिनांक 03.12.2022 को होगा।

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6321


सबरंग