MENU

प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रचार हेतु निकला किसान जागरूकता रथ



 02/Dec/22

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी हिमांशु नागपाल द्वारा किसान जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता - वाराणसी अजीत कुमार सिंह एवम् बीमा कम्पनी के जिला समन्वयक कमल तिवारी उपस्थित रहे। प्रचार वाहन (जागरूकता रथ) के माध्यम से जनपद के ग्रामों में योजना की जानकारी प्रदान कराते हुए कृषकों को योजनान्तर्गत बीमा कराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। प्रचार वाहन (जागरूकता रथ) के माध्यम से 01 एवं 02 दिसम्बर को सेवापुरी, 03 दिसम्बर को विकास खण्ड- आराजीलाईन, 04 दिसम्बर को विकास खण्ड - पिण्डरा, 05 दिसम्बर को विकास खण्ड - बडागांव, 06 दिसम्बर को विकास खण्डहरहुआं, 07 दिसम्बर को विकास खण्ड - चोलापुर, 08 दिसम्बर को विकास खण्ड - चिरईगांव एवं 09 दिसम्बर को विकास खण्ड-काशीविद्यापीठ प्रचार-प्रचार किया जायेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना जनपद में संचालित करने हेतु एचडीएफसी एरगो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लि० को नामित किया गया। योजना के अन्तर्गत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों को क्षति होने की स्थिति में बीमित कृषकों को बीमा कवर/क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाता है। जनपद में रबी मौसम हेतु अधिसूचित फसलें- गेंहू, चना, मटर, मसूर, आलू, हरी मटर एवं आम है। फसल की बुवाई न कर पाना / असफल बुवाई, फसल की मध्य अवस्था में क्षति, खड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरने से क्षति, फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिन की अवधि तक खेत में सुखाई हेतु रखी हुई फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम / चक्रवाती वर्षा से नुकसान की जोखिम को कवर किया गया है। वर्ष 2021 के अन्तर्गत जनपद के 11176 कृषकों द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया गया। वर्ष 2021 के अन्तर्गत 965 कृषकों को 23.38 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति बीमा कम्पनी द्वारा सीधे कृषकों के खातों में भेजी गयी है। यह योजना स्वैच्छिक आधार पर लागू किया गया है। बीमा न कराने की स्थिति में ऋणी कृषक को बीमा कराने की अन्तिम तिथि के 7 दिन पहले तक लिखित रूप से बैंक को सूचित करना होगा, अन्यथा बैंक द्वारा प्रीमियम काट लिया जायेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6953


सबरंग