MENU

सनबीम एकेडमी ने मेधावियों का किया सम्मान

दिनेश मिश्रा

 22/May/19

सनबीम एकेडमी ने 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों के लिये सम्मान समारोह आयोजित किया। भेलूपुर स्थित एक तारांकित होटल में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। सनबीम एकेडमी के विद्यार्थियों ने इस वर्ष इतिहास रच कर सर्वोच्च अंक प्राप्त किए । बारहवीं में कुल 34 विद्यार्थियों ने एवं 10वीं में कुल 77 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की स्पृहा सिंह ने 12वीं में 97.2 एवं समर्थ सिंह ने दसवीं में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में अपना स्थान बनाया।

सम्मान समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि दीपक शुक्ला,विद्यालय के सचिव जगदीप मधोक, निदेशिका पूनम मधोक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य के के पंडा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया तत्पश्चात मेधावियों को सम्मान देने के क्रम में विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ सम्मान करने प्राप्त करने स्टेज पर पहुंचे। विद्यालय के सचिव, निर्देशिका, प्रधानाचार्य एवं ऑपरेशन हेड रोहन मधोक के हाथों सम्मान प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थियों के चेहरे हर्षोल्लास से आनंदित दिखे। विद्यालय के कुल 111 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि दीपक शुक्ला जो कि सनबीम एकेडमी के प्रथम सत्र के छात्र चुके हैं, उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के सचिव जगदीप मधोक,निर्देशिका पूनम मधोक ने विद्यार्थियों को सम्मान देने के पश्चात सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य के के पंडा ने कहा कि इस वर्ष हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने इतिहास रच दिया। 10वीं के समर्थ सिंह ने प्राइवेट विद्यालयों में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया। हमारे विद्यार्थी आगे आगे भी इस तरह का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देते रहेंगे। ऑपरेशन हेड रोहन मधोक ने बताया कि वह दिन दूर नहीं जब हमारे विद्यार्थी प्रदेश ही नहीं अपितु देश में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने में सक्षम होंगे।इस परिणाम का श्रेय विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवम विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को दिया गया । कार्यक्रम में मुख्य रुप से सलोनी मधोक, नगमा नुसरत, डॉ रघुराज सिंह एवं शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2305


सबरंग