MENU

  पांच वृक्षों का उपहार प्रकृति के संरक्षण और आने वाले कल को शुद्ध और सुरक्षित जीवन के लिए..



 22/Dec/22

"नव सृजन फाउंडेशन" संस्था द्वारा प्रति वर्ष की भांति संस्था के बच्चों द्वारा अध्यक्ष प्रीति जायसवाल ने पांच वृक्षों का उपहार प्रकृति के संरक्षण हेतु किया जिनमें तुलसी, नीम, बेलपत्र,बरगद,गुड़हल के पौधे लगाकर अपनी प्रकृति को हरा भरा बनाने के उद्देश्य,वातावरण को शुद्ध व मानव जीवन को स्वस्थ जीवन का उपहार दिया साथ ही आने वाली भावी पीढ़ी के स्वस्थ जीवन के भविष्य के लिए वृक्षारोपण कर आएदिन नए संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से सुरक्षित रहने के लिए समाज के प्रत्येक जनों से वृक्षारोपण कर वातावरण को हरा भरा व शुद्ध बनाने की संस्था की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल जी ने जन जन से वृक्षारोपण की अपील किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3563


सबरंग