MENU

अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा पहुंची कोल्लंम



 24/Dec/22

एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा जो दिनांक 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक से निकली है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना, पौधारोपण व संरक्षण, एनीमिया मुक्त भारत, कुपोषण मुक्त भारत, नारी सशक्तिकरण, ग्राहक संरक्षण, एवं फिट इंडिया है। जिसका आज 87वा दिन है। 20 सदस्यीय दल औचिरा से 60 किलोमीटर की दूरी तयकर कोल्लंम पहुंचा। जहां क्रीड़ा भारती के वी शशिधरण पिल्लई के नेतृत्व मैं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अगवानी व स्वागत किया एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था की। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के श्रीहरि कृष्णा जी के द्वारा रात्रि भोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई। टीम प्रातः 7:30 बजे कोल्लम से त्रिवेंद्रम के लिए प्रस्थान करेंगी। अभी तक हमारी यात्रा लगभग 4755 किलोमीटर से ज्यादा की हो चुकी है। हमारी आगे की यात्रा केरल, होते हुए तमिलनाडु, के कन्याकुमारी, में 25 दिसंबर को समाप्त होगी। 90 दिन की यात्रा में 3 दिन शेष है। संकल्पित 5000 किलोमीटर की यात्रा मैं लगभग 245 किलोमीटर की दूरी शेष है। हमारी यात्रा को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, भारत विकास परिषद, क्रीड़ा भारती, यूथ रूलर एटरप्रेन्योर फाउंडेशन, भारत पर्यटन वाराणसी अमित गुप्ता, केशव जालान प्रसिद्ध समाजसेवी वाराणसी एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा संबल प्रदान किया जा रहा है। 20 सदस्यीय दल जिसका नेतृत्व सोनी चौरसिया द्वारा अपने गुरु राजेश डोगरा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यात्रा के दौरान हमारी टीम द्वारा रास्ते में पड़ने वाले गांव, विद्यालय मैं अपने उद्देश्यों को बताते हुए चल रहे हैं। रात्रि विश्राम स्थल, विद्यालय व हाईवे पर पौधारोपण प्रतिदिन किया जा रहा है। दल के अन्य सदस्य में मानसी राय, सुप्रिया सिंह, अंकिता शर्मा, अदिति यादव, हेमा ओझा, पुष्पा भारती, विवेक डोगरा, संकेत डोगरा, कार्तिकेय चौरसिया प्रकाश, शुभम चौरसिया, अनूप चौरसिया, संस्कृति डोगरा, श्याम चंद्र चौरसिया, अजय चौरसिया, मधु चौरसिया ,नीरू डोगरा, रंजीत शामिल है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3010


सबरंग