MENU

थाना दिवस के अवसर बड़ागांव थाने पर जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई



 24/Dec/22

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम तथा डीसीपी गोमती विक्रांतवीर द्वारा संयुक्त रूप से बड़ागांव थाने पर थाना दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गयी। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान शिकायत रजिस्टर में दर्ज एक शिकायतकर्ता जगदीश पाण्डेय पुत्र गिरजा निवासी सराय तक्की बड़ागांव के मोबाइल फोन पर बात कर जमीन कब्जे के विवाद  के निस्तारण की जानकारी ली। उसने बताया कि सम्बन्धित लेखपाल द्वारा नापी कर पत्थर नसब कराया गया लेकिन विरोधियों द्वारा उसे उखाड़ कर फेंक दिया गया। जबकि रजिस्टर में निस्तारण प्रक्रिया में दर्ज था कि दोनों पक्षों को कोर्ट का फैसला आने तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया गया था। दोनों के कथन में अन्तर पाये जाने पर निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता उच्चाधिकारियों द्वारा स्वयं जांची जाय। इस केस में एसएचओ द्वारा गुणवत्ता की कोई जांच नहीं की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस केस की राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर पुनः जांच करें।

इसके पश्चात् अधिकारी द्वय द्वारा थाना कपसेठी में थाना दिवस पर जनसुनवाई की गयी। जिलाधिकारी ने शिकायत रजिस्टर में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली तथा एक निस्तारण के सम्बन्ध में दोनों पक्षों का सुलह कराया गया था। जिसका सुलहनामा मंगवा कर देखा। रजिस्टर के अवलोकन के दौरान एक मामले में मौके पर केवल लेखपाल द्वारा निस्तारण करने हेतु उपस्थित होना दर्ज था जिसपर उन्होंने कहा कि भूमि विवाद या प्रापर्टी के झगड़े के निस्तारण में पुलिस और राजस्व दोनों विभाग मिलकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और फीड बैक लें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8682


सबरंग