MENU

बरेका में 67वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न



 24/Dec/22

बरेका स्थित रंगशाला में आयोजित 67वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर वर्ष 2021-22 के दौरान संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, रेल राजस्व वृद्धि सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कुल 65 अधिकारियों/कर्मचारियों को महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा नगद पुरस्कार, पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने बरेका के आठ अनुभागों/शॉपों को सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किया गया। जिनमें सर्वोत्तम हाउसकीपिंग शॉप अवार्ड ट्रक मशीन शॉप को, सर्वोत्तम कार्यप्रणाली शॉप अवॉर्ड - न्यू ब्लॉक शॉप, सर्वोत्तम संरक्षा परफॉरमेंस शॉप अवॉर्ड - एमआरएस, सर्वोत्तम सर्विस शॉप अवॉर्ड - मेंटेनेंस एरिया–I (एम.ए.-I), सर्वोत्तम स्टाकिंग वार्ड अवॉर्ड - एचएलएस-39, द्वितीय सर्वोत्तम स्टाकिंग वार्ड अवॉर्ड - टी.ओ.टी.-37, सर्वोत्तम क्रय अनुभाग अवॉर्ड - क्रय अनुभाग -07 एवं द्वितीय सर्वोत्तम क्रय अनुभाग अवॉर्ड - क्रय अनुभाग03 को दिया गया। व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रृंखला में सर्वप्रथम रेल मंत्रालय द्वारा विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रीय रेल पुरस्कार-2022 प्राप्त करने वाले बरेका के कार्य प्रबंधक, एम एंड पी. भगवान प्रसाद गुप्ता को महाप्रबंधक महोदया ने सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने इन हाउस संसाधनों के साथ मौजूदा वेब्रिज में आशोधन करने का उत्कृष्ट कार्य किया और इन्हें केप गेज और साथ ही स्टैंडर्ड गेज और बीजी लोकोमोटिव का वजन करने के लिए उपयुक्त बनाया। यह कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप लोकोमोटिव को समय से मोजांबिक पहुंचाया जा सका। इस नवीन कार्य से नए वेब्रिज की लागत में लगभग 49 लाख रुपये की बचत हुई।

समारोह में पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए महाप्रबंधक अंजली गोयल ने कहा कि बरेका के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपनी कार्यक्षमता से न केवल उत्पादन क्षमता को बनाए रखा, बल्कि गत वर्ष के तुलना में अधिक लोकमोटिव का उत्पादन भी किया। बरेका भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहा है। बरेका ने हर क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। बरेका कार्यकुशलता, मितव्ययिता और राजस्व सृजन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए कटिबद्ध है। वर्ष 2021-22 में बरेका ने 367 रेल इंजनों का रिकॉर्ड उत्पादन किया है और आगे इससे भी अधिक रेल इंजन बनाएंगे।

विगत वर्ष बरेका ने 04 निर्यात रेल इंजन एवं 363 विद्युत रेल इंजनों के साथ कुल 367 रेल इंजनों के निर्माण का रिकॉर्ड कायम किया । यह बरेका इतिहास में किसी एक वर्ष में सबसे अधिक लोको उत्पादन का रिकॉर्ड कायम किया वर्ष 2021-22 में रुपए 16.43 करोड़ के स्पेयर गैर रेलवे ग्राहक को दिए, जो कि किसी भी वित्तीय वर्ष में दिए गए सर्वाधिक मूल्य का स्पेयर है । इसके अतिरिक्त वर्ष 2021-22 में रुपए 60.48 करोड़ मूल्य के 4 रेल इंजन मोजांबिक को भेजे गए तथा रुपए 108.41 करोड़ मूल्य के 9 रेल इंजनों का क्रय आदेश गैर रेलवे ग्राहकों से प्राप्त हुआ है, जिसमें एक रेल इंजन मोजांबिक के लिए भी है। इस वित्तीय वर्ष में भी अब तक बरेका को रुपए 56.34 करोड़ मूल्य के 6 रेल इंजनों का क्रय आदेश गैर रेलवे ग्राहकों से मिल चुका है। सॉलि़ड वेस्ट के निस्तारण से भी बरेका को वर्ष 2021-22 में रुपए 61.21 लाख की आय हुई, जो कि पिछले वर्ष से 38% अधिक है। बरेका विद्युत विभाग के प्रयास से सौर ऊर्जा संयंत्र के माध्यम से 43 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर रहे हैं और बरेका कुल खपत का लगभग 23% सौर ऊर्जा से पूरा कर रहा है। बरेका संरक्षा के प्रति भी पूर्ण जागरूक है, बरेका लगातार तीसरे वर्ष दुर्घटना मुक्त रहा। रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत भारतीय रेल की विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा अब तक लगभग 10000 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7140


सबरंग