MENU

एनसीसी कैडेट अधिक से अधिक पौधो का रोपण एवं सरक्षण करें: डा.अशोक सिंह



 05/Jun/19

वाराणसी। ‘‘ पर्यावरण हमारे जीवन के लिए आवश्यक है, पर्यावरण प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। पूरे विश्व का तापमान बढता जा रहा है, इसका असर पर्यावरण पर हो रहा है। ग्लेश्यिर घट रहे है, नार्थ पोल पर बर्फ पिघल रहे है तथा समुद्र का तल बढता जा रहा है।समुद्रतल बढने से बीस से पच्चीस वर्षो में समुद्र के किनारे वाले देशो के डूबने की स्थित पैदा हो जायेगी।’’ उपरोक्त बाते बुधवार को जीवनदीप शिक्षण समूह के परिसर में चल रहे सौवी बटालियन के सयुंक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शिक्षण समूह के निदेशक डा. अशोक सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर कैडेटो को सम्बोधित करते हुए कहा। आपने आगे कहा -‘‘नदियो के किनारे एवं पहाडों पर लगे वृक्षो को काटने से पहाड दरक रहे है, नदियो में कटान हो रहा है। जिससे अगल - बगल के गॉव प्रभावित हो रहे है। इस दिशा में एनसीसी कैडेट अधिक से अधिक पौधो का रोपण एवं सरक्षण करे। जिससे पर्यावरण शुद्ध एवं मानव का जीवन स्वास्थ्यकर होगा।’’

इसके पूर्व कैडेटो ने अपने अधिकारियों एवं पीआई स्टाफ के साथ एक जनजागरण रैली निकाली। रैली जीवनदीप शिक्षण समूह परिसर से चलकर बडालालपुर स्थित हस्त कला संकुल, भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम हो हुए पुन परिसर में समाप्त हुआ। यहॉ कैडेटों ने शिक्षण समूह के निदेशक डा. अशोक सिंह एवं कैम्प कमांडेंट कर्नल मणि पाण्डे के साथ नीम के पौधो का रोपण किया। रैली को शिक्षण समूह के निदेशक डा. अशोक सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर आयोजित विशिष्ट व्याख्यान के अन्र्तगत डा. व्योम चित्रवंश ने पर्यावरण प्रदूषण के खतरो से कैडेटो को अवगत कराते हुए कहा - इंसान ने अगर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिब्धिता नहीं दिखायी तो सृष्टी के विनाश के लिए वह स्वंय जिम्मेदार होगा। हम अपने लिए सोचने से बेहतर है आने वाली पीढियों के बारे में सोचे कि हम उन्हे क्या देकर जा रहे है।’’

इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल प्रसेनजीत गुहा, कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव, ले. सारनाथ सिंह, फसर्ट आफिसर लाल बहादुर सिंह, र्थड आफिसर शिवचन्द यादव, सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह चाहर,सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, हरपाल सिंह, नायब सूबेदार मलिक, सूर्य कुमार झा,महेश सिंह, बीएचएम राजीव कुमार, सीएचएम हर्ष पति, पीआई स्टाप अनीश मिश्रा एवं धीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। शिविर तीन जून से प्रारम्भ होकर बारह जून को समाप्त होगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4873


सबरंग