MENU

विश्व पर्यावरण दिवस पर हरसेवानंद स्कूल में हुआ वृक्षारोपण



 05/Jun/19

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर प्रवीर बारिक ने कहा कि बिना हरियाली जीवन की कल्पना भी असंभव है। पूरी दुनिया में कोई भी ऐसी तकनीक नहीं है जो पेड़ों का विकल्प बन सके इसलिये हम सभी का दायित्व है कि हम वृक्ष लगाएं और उसका संरक्षण एवं संवर्धन करें। स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल बनपुरवा परिसर में प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद के निर्देश पर आज विश्व पर्यावरण को समर्पित वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें पहले से इकट्ठे राष्ट्रीय शिविर के लिए 600 एनसीसी कैडेटों के द्वारा बनपुरवा एवं आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों को वृक्ष के महत्व एवं पेड़ काटने से होने वाली हानियां तथा जीवन सुरक्षा के लिए पेड़ों की उपयोगिता के बारे में जागरूक  किया गया। इस अवसर पर स्वामी हरसेवानंद विद्यालय परिवार ने पिछले साल से प्रारंभ अपने प्रत्येक वर्ष के टॉपर्स के नाम पेड़ लगाने तथा उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया ताकि आने वाले प्रत्येक वर्ष में ये वृक्ष प्रतिभावान छात्रों के लिए प्रेरणा बन सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. ए के चौबे ने कहा कि पौधारोपण जितना अधिक होगा उतना प्रदूषण संतुलित रहेगा। हरियाली बढ़ेगी तो व्यक्ति की उम्र बनेगी एवं व्यक्ति का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। हम सभी को साल में कम से कम 10 पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा। आज जरूरत है पर्यावरण स्वच्छता एवं जल भी जरूरी चिंतन के विषय में शामिल किया जाए तभी पृथ्वी पर जीवन संभव है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ए के चौबे छात्रावास अधीक्षक पूर्व लेफ्टिनेंट एमएस यादव, दूध नाथ यादव प्रमोद श्रीवास्तव, कालिका सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरषोत्तम सिंह, दीपेंद्र की सक्रियता रही ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9082


सबरंग