MENU

क्रेडाई वाराणसी ने जरुरतमंदो में बाटे कम्‍बल



 09/Jan/23

कड़ाके की ठंड एंव शीतलहर को देखते हुए हर वर्ष की भाती इस वर्ष की भाती इस वर्ष भी वाराणसी बिल्‍डर्स एंड डेवेलपर्स एसोसिएशन (क्रेडाई वाराणसी) द्वारा जरुरतमंदो को कम्‍बल वितरण किया गया।

काशी रेलवे स्‍टेशन व उसके आस-पास क्रेडाई वाराणसी के सदस्‍यों ने भयानक शीतलहर में राहत हेतु जरुरतमंदो में कम्‍बल वितरण किया। कम्‍बल पाकर लोग प्रशन्‍न हुए एवं एसोसिएशन के सदस्‍यों को धन्‍यवाद दिया।

इस अवसर पर वाराणसी बिल्‍डर्स एंड डेवेलपर्स एसोसिएशन ( क्रेडाई वाराणसी ) के अध्‍यक्ष लोकेश गुप्‍ता, चेयरमैन अरुण अग्रवाल, क्रेडाई यूपी के उपाध्‍यक्ष दीपक बहाल, कोषाध्‍यक्ष अभिनव पाण्‍डेय, सयुंक्‍त सचिव दीपक सिंह, एवं वरिष्‍ठ सदस्‍य संजीव कपूर, अवध किशोर सिंह एवं नमन बहल इत्‍यादि सदश्‍य उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3877


सबरंग