MENU

वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजीत सिंह 'बग्गा' के नेतृत्व में व्यापारियों ने टेंट सिटी का लिया जायजा



 16/Jan/23

वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजीत सिंह 'बग्गा' के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें लगभग 75 सदस्य थे, जिन्होंने आज रविवार 15 जनवरी को गंगा पार रेती पर बने टेंट सिटी का अवलोकन करने के लिए अस्सी घाट से स्ट्रीमर पर सवार होकर द्वारा टेंट सिटी पहुंचे। टेंट सिटी पहुंचकर व्यापारी नेताओं ने टेंट सिटी के मैनेजर वरुण तथा अजय पवार से मुलाक़ात किया और उनके साथ में पूरे टेंट सिटी का अवलोकन किया। जिसमें एसी विला, डीलक्स एसी टेंट, प्रीमियम एसी टेंट, काशी सुइट, प्राइवेट बीच, प्लग पूल, फ्लोटिंग कुंड फॉर गंगा स्नान, गंगा वॉच टावर, इस्पा, जिम, आर्ट गैलरी, क्राफ्ट बाजार, 800 डिलीगेट के कॉन्फ्रेंस हॉल का अवलोकन कराया।
वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने कहा की प्रधान मंत्री मोदी और मुख्य मंत्री योगी की जीतनी तारीफ किया जाय कम है, जिन्होंने काशी की मिसाल पूरे दुनियां में आग्रणी कर दिया है। व्यपारियों ने टेंट सिटी की तुलना स्वर्ग लोक से किया और सभी वायपारियों ने एक स्वर में कहा की प्रधानमंत्री जिए हजारों साल। व्यपारियों ने सुझाव दिया की सन बाथ जो टिन शेड है वो गर्मी में गर्म हो जायेगा उसके जगह कुछ और होना चाहिए, बहार जो खाने की व्यवस्था है हवा से बालू के कण खाने में आने की सम्भावना है उसको प्लास्टिक शीट से कवर करना चाहिए।
टेंट सिटी से आधा किलोमीटर दूर गरीबों तथा मिडिल क्लास के लिए भी कुछ व्यवस्था हो जिसके लिए आने जाने का नाव का भाड़ा ₹5/= या ₹10/= हो।
टेंट सिटी का अवलोकन करने के दौरान कोई भी कूड़ादान बाहर नहीं दिखा, जिसमें कूड़ा फेका जा सके, उसकी व्यवस्था होनी चाहिए।
इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी गण मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वाराणसी व्यापार मण्डल महामंत्री कविन्द्र जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, संजय जायसवाल, पूर्वांचल सचिव नूर अहसान, सुनील गुप्ता, पारसनाथ केसरी, दीप्तिमान देव गुप्ता, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, शशि गुप्ता, सुप्रिया, विभा शुक्ला, तूलिका, रूबी, रश्मि, गुड़िया केसरी, नताशा, तानिजा, साक्षी आदि रहीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6960


सबरंग