MENU

एमएसएमई व रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दिनेश मिश्र

 17/Jan/23

भारत सरकार की जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट (जेड) सर्टिफिकेशन स्कीम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवम एमएसएमई की नई पालिसी पर प्रकाश डालने हेतु एमएसएमई विकास कार्यालय वाराणसी व रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 17 जनवरी 2023 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता देव भट्टाचार्य ने की, व मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी मंडल के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार सिंह थे । उमेश सिंह ने जेड सर्टिफिकेशन की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि आज की वैश्विक परिवेश में उत्पाद की गुणवत्ता बहुत महत्व रखती है तथा साथ ही उत्पाद उत्पादन की प्रक्रिया भी पर्यावरण के अनुकूल होनी चाहिए जिससे हमारे उत्पाद वैश्विक बाजार में अपनी अलग पहचान बना सकें। एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज से पधारे संयुक्त निदेशक व कार्यालय प्रमुख एलबीएस यादव जी ने बताया कि जेड सर्टिफिकेशन योजना का सरलीकरण किया गया है तथा एमएसएमई मंत्रालय द्वारा जेड सर्टिफिकेशन के लिए प्रोत्साहन स्वरूप शुल्क में सूक्ष्म उद्योगों को हेतु 80 परसेंट, लघु उद्योग हेतु 60 परसेंट एवं मध्यम उद्योग हेतु 50 पर्सेंट की छूट की गई है । साथ ही दस हजार का कूपन जेड पंजीकरण के साथ ही उपलब्ध हो जाता है । इन सुविधाओं को देखते हुए सूक्ष्म उद्योगों को कांस्य सर्टिफिकेट हेतु कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर जेड सर्टिफिकेशन स्कीम के तहत 5.5 लाख तक की सहायता प्रदान की जाती है। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य जी ने सभी उद्यमियों से आह्वान किया कि भारत 5 ट्रिलियन इकोनामी तभी प्राप्त कर सकता है जब हमारे उत्पाद वैश्विक स्तर के होंगे और उद्योग ऊर्जा संरक्षण वह अपशिष्ट प्रबंधन को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे । अतः सभी को आगे बढ़कर जेड सर्टिफिकेशन योजना का लाभ लेना चाहिए। भट्टाचार्य ने प्रदेश में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2022 - 23 की भी चर्चा की तथा बताया वाराणसी व चंदौली जनपद लक्ष्य से आगे बढ़कर निवेश योजना पर अग्रसर है । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्री मोहन कुमार शर्मा, उपायुक्त वाराणसी व वी के कौशल, उपायुक्त चंदौली ने भी उद्यमियों से उत्तर प्रदेश औद्योगिक नीति 2022 के तहत बढ़-चढ़कर निवेश के लिए आह्वान किया तथा उद्योग स्थापना में आ रही किसी भी समस्या का निवारण करने का आश्वाशन दिया जिससे बेरोजगारी की समस्या से निपटा जा सके। इसी तारतम्य में हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग कार्यालय वाराणसी के प्रमुख अरुण कुमार कुरील ने उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं परिधान पालिसी 2022 पर प्रकाश डालते हुए उद्यमियों से उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेश करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बी गौतम, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी ने खाद्य क्षेत्र में हो रहे तकनीकी विकास एवं विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) द्वारा नामित निखिल बंसल द्वारा जेड सर्टिफिकेशन योजना पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार चौधरी सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय वाराणसी द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सतीश गुप्ता, जितेन्द्र पाण्डेय, हरिवंश सिंह,अशोक सुल्तानिया, चंद्रेस्वर जायसवाल, विजय कपूर, अमित गुप्ता, पंकज बिजलानी, अजय राय, ओमप्रकाश जायसवाल, कारण केजरीवाल, राजकुमार खनचंदनी, संजय लखमानी, गगन सिंह, राकेश अग्रवाल, रितेश वाधवानी, विनोद मथुरा,निशार अहमद, सुनील जैन, सत्यवीर साहू, दिव्यांग रूंगटा,राम सिंह,सहाबुद्दीन अन्सारी, त्रिभुवन सिंह, मनोज तिवारी, भारत जोतवानी सहित सैकड़ो की संख्या में उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4517


सबरंग