MENU

निर्यातको के जमीनी स्तर के मुद्दों का त्वरित निपटारा जरूरी : गणेश कुमार गुप्ता



 18/Jul/17

फियो अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि इस साल के जून माह के निर्यात में उम्मीद के मुताबिक सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की गई हालांकि जून माह का निर्यात चिंता का विषय है क्योंकि निर्यात क्षेत्र के 30 प्रमुख उत्पाद समूहों में से 15 में नकारात्मक वृद्धि हुई है। फियो अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में गिरावट के लिए जिम्मेदार कारकों को रेखांकित करने के लिए एक क्षेत्रीय विश्लेषण किया जा सकता है। श्री गुप्ता ने कहा कि इंजीनियरिंग उत्पाद, पेट्रोलियम, कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन, समुद्री निर्यात जैसे कुछ कुछ क्षेत्रों ने निर्यात की सकारात्मक बढ़ोतरी में अपना योगदान दिया है। हालांकि, फार्मा, चमड़ा, रत्न और आभूषण के निर्यात में गिरावट चिंता का कारण है जिसे ध्यान में रखा जाना चाहिए क्योंकि ये सभी तीन क्षेत्र निर्यात और रोजगार के परिप्रेक्ष्य से महत्वपूर्ण हैं। फियो के अध्यक्ष ने जीएसटी के अमल में होने वाली कठिनाइयों के बारे में ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि इन समस्याओं से युद्ध स्तर पर निपटने की आवश्यकता है क्योंकि ये समस्याएं वर्तमान और अगले कुछ महीनों में निर्यात को प्रभावित कर सकती हैं। फियो प्रमुख ने कहा कि आयात में बढ़ोतरी मुख्य रूप से पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कोयला, सोना, मोती, कीमती और अर्ध कीमती पत्थरों के आयात के कारण हुई है। श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार को जीएसटी के तहत आयात को ध्यान से देखने की जरूरत है क्योंकि आईजीएसटी के पूरा सेट तैयार घरेलू सामान की चुनौतियों को बढ़ाकर तैयार माल के आयात को प्रोत्साहित कर सकता है। श्री गुप्ता ने कहा कि जीएसटी के तहत निर्यात क्षेत्र की तरलता की चिंता को उच्च स्तर की क्रेडिट ऑफसेटिंग और पूर्व जीएसटी से कर के समय पर आगे बढ़ने और शीघ्र धन वापसी के जरिए प्रदान करके दूर किया जा सकता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4496


सबरंग