MENU

राव आईएएस सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए बनारस में एक विश्वसनीय नाम:अजीत श्रीवास्तव

दिनेश मिश्रा

 11/Jun/19


सरकारी जॉब में सिविल सर्विसेज का अपना एक अलग स्तर है व युवाओं में इस जॉब के प्रति एक अलग ही जुनून दिखाई पड़ता है। आईएएस व पीसीएस की तैयारी के लिए जहां बड़े सब्र की आवश्यकता होती है वहीं निरंतरता और अनुशासित तैयारी से इसकी राह आसान हो जाती है। क्लाउन टाइम्स ने अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी स्थित राव आईएएस के प्रमुख अजीत श्रीवास्तव से उनकी संस्था के बारे में की अनौपचारिक बातचीत। अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि राव आईएएस सन 2000 से बनारस और पूर्वांचल के छात्र-छात्राओं हेतु सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिये एक प्रमुख केंद्र रहा है अब तक बहुत से छात्र यहाँ से तैयारी करके सफल ही चुके हैं। राव आईएएस में फैकल्टी इलाहाबाद और दिल्ली से आती हैं ।पिछले 16 वर्षों से जो फैकल्टी राव आईए एस में अपनी सेवाएं दे रही हैं, बेहतर परिणाम प्राप्त की वजह से उन्हें बदला नहीं गया है तथा आवश्यकतानुसार नये टीचरों का प्रबंधन भी संस्था में किया गया है। राव आईएएस की विशेषता के बारे में बात करये हुए अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रेगुलर क्लासेज, बेस्ट फैकल्टी, बेस्ट स्टडी मटेरियल, टिप्स व गाइडलाइन्स की बदौलत आज राव आईएएस वर्षों से बेहतर परिणाम दे रहा है। रेगुलर टेस्ट सीरीज व मूल्यांकन, राव आइएएस के छात्रों को अपनी कमियां पहचानने व उन्हें सुधारने का अवसर देता है जिन्हें दूर करके वे सफलता के पथ पर अग्रसर होते हैं। फरवरी 2019 में पीसीएस-2016 का जो परिणाम घोषित हुआ है उसमें राव आईएएस के 10 विद्यार्थी चयनित हुए है। विशाल चौधरी (रोल नंबर- 189414) का चयन डिप्टी एस पी के पद पर, रमाकांत (रोल नंबर 265460) का चयन बीडीओ के पद पर, स्नेहिल सिंह चौधरी(रोल नंबर 384176) का चयन ट्रेजरी ऑफिसर के पद, पर अभिषेक यादव (रोल नंबर 271673) का चयन ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर, अभिषेक अवस्थी(रोल नंबर 33 1673) का चयन डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर, आनंद कुमार सिंह (रोल नंबर 128032) का चयन डिस्ट्रिक्ट एडमिन ऑफिसर के पद पर, रजत सिंह(रोल नंबर 131341) का चयन नायब तहसीलदार के पद पर, विश्वपाल सिंह(रोल नंबर 155754) का चयन ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर, सोनम राय (रोल नंबर 359396) का चयन कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के पद पर, तथा रामकिशुन भारद्वाज (रोल नंबर 319380) का चयन डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर के पद पर हुआ है। इन विद्यार्थियों ने एक बार फिर राव आईएएस का नाम ऊंचा किया है। राव आईए एस इन सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। अजीत श्रीवास्तव के अनुसार पी सीएस (प्री) 2018 का परिणाम मार्च 2019 में आया है जिसमें राव आईएएस के लगभग 40 छात्र सफल रहे हैं। राव आईएएस की बनारस में एक ही शाखा है व इसकी दूसरी शाखा इलाहाबाद में स्थित है। अजीत श्रीवास्तव ने आगे बताया कि कोचिंग मात्र छात्रों की बुनियाद को सुदृढ करती है। इस बुनियाद के ऊपर अपने कैरियर की इमारत का निर्माण एक छात्र को स्वयं करना होता है। एक छात्र एक प्रश्न का उत्तर यदि स्वयं 30 दिन में खोज पाता है वही राव आईएएस के एक्सपर्ट और अनुभवी फैकल्टी की मदद से उसे मात्र 30 मिनट में उत्तर मिल जाता है। राव आईएएस में वर्ष के 365 दिनों में, विशेष तथा राष्ट्रीय त्योहारों पर मात्र 9 दिनों का अवकाश मिलता है बाकी दिन रविवार सहित क्लासेज रेगुलर चलती रहती है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1723


सबरंग