MENU

बड़ागाँव पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार



 25/Jan/23

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों जयगनेश पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम बिसेनपुर बसनी थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी और  राजीव कुमार उर्फ राजू पुत्र राम बहाल निवासी ग्राम बिसेनपुर बसनी थाना बड़ागांव को गिरफ्तार किया। अभियुक्‍त के पास से चोरी की एक अदद लैपटाप, एक अदद हार्ड डिस्क एवं बत्तीस हजार रुपये के साथ मोबाइल OPPO A55 तथा घटना में प्रयोग किये गये चादर व कम्बल प्राप्‍त हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. उपेन्द्र कुमार यादव, थाना बड़ागाँव, उ.नि. एजाज अहमद, का. कमल प्रजापति, का. श्रवण कुमार रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8064


सबरंग