MENU

'उत्तर प्रदेश दिवस' के दूसरे दिन विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी



 25/Jan/23

'उत्तर प्रदेश दिवस' के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 25 जनवरी बुधवार को क्षेत्रीय अभिलेखागार द्वारा उत्तर प्रदेश के गठन एवं इतिहास को दर्शाती हुई प्रदर्शनी के साथसाथ बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं पर आधारित टीएलएम प्रदर्शनी, श्रम विभाग की तरफ से श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी, खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा अंत्योदय एवम पात्र परिवारों हेतु संचालित योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जागरूकता, आवेदन तथा डिजिटल लेनदेन एवं ऋण वितरण का आयोजन किया गया। नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता एवं बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों पर आधारित प्रदर्शनी, महिला एवम् बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ पर आधारित प्रदर्शनी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा समाज कल्याण विभाग के द्वारा सबंधित योजनाओं की जानकारी पर आधारित प्रदर्शनी, चिकित्सा स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण, वाराणसी के द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ एवम् वेलनेस केंद्र की योजनाओं पर आधारित कैंप, उद्यान एवम् खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा मत्स्य पालक विभाग अभिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी, जैविक समिति रमना, मवइया, परानापट्टी के द्वारा जैविक कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी, कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स, प्राकृतिक खेती एवम् एग्री स्टार्टअप पर आधारित प्रदर्शनी, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत श्री चंदा ग्रामोद्योग सीवो, बरियासनपुर के उत्पादों की प्रदर्शनी, दीनदयाल अंत्योदय योजनाराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनउत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित राधा स्वयं सहायता समूह, कमौली, चिरईगांव तथा सवेरा हैंडलूम महिला स्वयं सहायता समूह, मुरली, चोलापुर तथा महिला शक्ति स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी, काष्ठा हस्तशिल्प के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार। प्राप्तकर्ता ओमप्रकाश शर्मा के काष्ठ उत्पादों की प्रदर्शनी, आयुर्वेद विभाग द्वारा मुफ्त चिकित्सा एवं औषधि वितरण कैंप के साथसाथ स्कूली बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी जनपद के हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, गुरु नानक खालसा बालिका इंटर कॉलेज, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, श्री कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज, आर्य महिला इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज, श्री खेदन लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज तथा डीएवी इंटर कॉलेज सहित कुल आठ विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात आयुर्वेद विभाग की तरफ से योग शिक्षकों के द्वारा विभिन्न रोगों को दूर करने में सहायक योगासनों को करके उनसे होने वाले फायदों के बारे में बताया गया। इसके बाद एक खुली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सभी वर्ग के लोगों के लिए किया गया। इसके बाद आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या में निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कालेज, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, विपिन बिहारी बालिका इंटर कॉलेज, आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल तथा संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी, होलापुर, वाराणसी के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां हुईं। विजेता प्रतिभागियों को पूर्व मंत्री एवं वाराणसी दक्षिणी के विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने वितरित किया। कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी डा. सुभाष चन्द्र यादव, संचालन डा. सुजीत कुमार चौबे ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी तथा सामान्य जन उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1394


सबरंग