MENU

गणत्रंत दिवस और बसंत पंचमी के अवसर पर रोटरी क्लब काशी ने स्कूल में बाटें स्टेशनरी व वाटर प्यूरीफायर



 26/Jan/23

आज २६ जनवरी को ७४ गणत्रंत दिवस और बसंत पंचमी के अवसर पर रोटरी क्लब काशी ने माँ मरुका स्कूल, चांदपुर,  में सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी बाटी और इसी स्कूल में एक वाटर प्यूरीफायर भी दिया। स्कूल के बच्चों ने आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर रोटरी क्लब काशी के साथ  इस दिवस को पुरे जोश और उत्साह के साथ मनाया 

बसंत पंचमी का दिन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए  एक बहुत ही महतवपूर्ण दिन होता है कहते है आज से प्रकृति का एक नया जन्म होता है और विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है।

क्लब अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका का कहना है की साल में कुछ ऐसे मौके होते है जब हम स्कूल के बच्चों के साथ कुछ पल बीता कर उनकी खुशी में शामिल हो सकते है और इस बार तो एक नहीं दो मौके मिले एक गणत्रंत दिवस का  और दूसरा बसंत पंचमी का।  रोटरी क्लब काशी हमेशा ऐसे पलों में साथ रहने और अगर कुछ जरुरत हो तो उसको पूरा करने का प्रयास करता भी करता रहता है 

आज के इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका के साथ सचिव अरुण तिवारी, संजय अग्रवाल, श्यामजी रस्तोगी, सुधीर जरीवाला, उज्जवल दीक्षित, अश्वनी श्रीवास्त, रमा शंकर आदि उपस्थित थे।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4552


सबरंग