MENU

राष्ट्रीय जन सेवा मंच ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पदयात्रा का आयोजन



 26/Jan/23

राष्ट्रीय जन सेवा मंच ट्रस्ट द्वारा आज  गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से लंका बीएचयू चौराहे पर मालवीय जी का माल्यार्पण कर इस पद यात्रा की शुरुआत की गई जिसमे सभी पदाधिकारी ने मुख्य रूप से अपना सहयोग दिया जिसमे डीजे के धुन पर सभी महिलाओ पुरुषों और बच्चों ने खुब नारा लगाया और  ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होकर सभी ने इस पदयात्रा को सफल बनाया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारी संगीता, तारा, रीना, मुस्कान, गुड़िया, जया, हुस्ना,रजनी,कुलदीप,छोटू सहित सभी मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ भेलूपुरा गौरांक गेस्ट हाउस में किया
       


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7120


सबरंग