MENU

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए : एडीएम



 28/Jan/23

अपर जिलाधिकारी जवाहर लाल श्रीवास्तव ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से किए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शासन द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार ही संपादित किए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी (ना00) जवाहर लाल श्रीवास्तव राइफल क्लब सभागार में आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों को शासन स्तर से प्राप्त चेक लिस्ट उपलब्ध कराते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि चेक लिस्ट के अनुसार ही आईजीआरएस प्रकरण में रिपोर्ट लगाई जाए। किसी भी दशा में खानापूर्ति न की जाए।

बैठक में ईडीएम प्रसून अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6939


सबरंग