MENU

जैपुरिया बाबतपुर कैम्पस में किड्स ओलम्पिक का दूसरा दिन



 02/Feb/23

37 विद्यालयों के नन्हे मुन्नों ने दिखाया अपना दम–खम

पी आर एस आई द्वारा सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में दूसरे दिन 2 फरवरी को नर्सरी से कक्षा 8 के विभिन्न बालक व बालिका वर्ग में     विभिन्न कोर्ट पर कुल 75 मैच जिसमें एथेलेटिक्स, खो- खो, बैण्डमिण्टन, शतरंज, स्केटिंग, स्किपिंग रेस, कबड्डी आदि प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

द्वितीय दिन के प्रतियोगिता के परिणाम में  खो-खो बालक वर्ग में कक्षा 5 व 6 में प्रथम स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर व द्वितीय स्थान पर सुभद्रा कुमार इण्टर कालेज रही एवं बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबतपुर प्रथम स्थान पर और द्वितीय स्थान पर सुभद्रा कुमार इण्टर कालेज बसनी रही।

100 मीटर रेस के दौड़ में कक्षा 3,4,5 के बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आयुष विश्वकर्मा, अंश राय, अंकुश यादव, दुसरे स्थान पर हर्ष यादव, आयुष सिंह, आदित्य सिंह व तीसरे पर अभय सिंह, आर्यन पटेल, अभिषेक प्रसाद रहे और बालिका वर्ग के रेस में प्रथम स्थान पर सभ्या पासवान, पूर्णिमा पटेल, शिवांगी द्वितीय पर प्रिया प्रतापति, चंद्रकला, सोनाक्षी सिंह व तीसरे पर दीप्ती पटेल, प्रीती भारद्वाज, प्रिया सिंह रही।

200 मीटर के रेस में बालक वर्ग में कक्षा 5 व 6 में प्रथम अंकुश यादव, आयुष रहे और द्वितीय स्थान पर आदित्य सिंह, आयुष रहे।

कक्षा 5 व 6 के रेस में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर शिवांगी, द्वितीय स्थान पर तनुश्री, व तीसरे स्थान पर सुहाना रही।

400 मीटर के रेस में कक्षा 5 में प्रथम स्थान पर आयुष द्वितीय स्थान पर विवेक कुमार व तीसरे स्थान पर अतुल पटेल रहे।

    

कक्षा 5 के रेस में बालिका वर्ग में प्रथम अंजु पासवान, द्वितीय अमिषा पटेल व तीसरे पर पूर्णिमा रही।

बैडमिंटन में बालक वर्ग में कक्षा 5,6,7,8 में प्रथम स्थान पर इंद्रजीत चौहान, अमन कुमार सिंह, सार्थक चौधरी, अवनीश शर्मा रहे, बैडमिंटन में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर श्रेया विश्वकर्मा, स्नेहा राय, श्रृष्टि अग्रवाल रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इण्डिया के सचिव प्रदीप उपाध्याय, राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र मेहता, आयुष्मान बजाज प्रधानाचार्या सुधा सिंह शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय आदि गणमान्य उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3247


सबरंग