MENU

कन्या रत्न प्राप्ति पर माताएं हुई सम्मानित



 06/Feb/23

महिला कल्याण विभाग के ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय से प्राप्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 6 फरवरी 2023 को जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा में नवजात बालिकाओं के माता पिता को कन्या रत्न की प्राप्ति पर बेबी किट और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, तथा हर्षोल्लास के केक काटकर एवं मिठाई वितरित कर कन्या जन्म की खुशी मनाई गई। इस सम्मान को प्राप्त कर माता पिता अत्यंत प्रसन्न दिखे। बेटियां बोझ नहीं है, बेटियां घर की खुशियां है बेटियां जीवन की अनमोल धरोहर है जैसे नारों से परिसर गुंजायमान रहा। इस मौके पर मोना सिंह, हीना परवीन, पूनम सोनकर, मनीषा आदि के नवजात बच्चियों को बेबी किट, सम्मान पत्र दिया गया साथ ही सामूहिक रूप से केक काटकर लोगो का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि बेटियां किसी पर बोझ नहीं है इसके लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत 6 श्रेणी में 15000 रु दिए जाने का प्राविधान है जिससे बालिका के जन्म से लेकर उसकी स्वास्थय और शिक्षा की भरपूर यवस्था की जा सके। बेटियो को जीने का अवसर प्रदान करे जिससे वह समाज में सहभागिता निभाते हुए बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार कर सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अलका सिंह, जिला समन्वयक प्रियंका राय, रेखा श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, कमल पांडे, अरविंद आदि मौजूद रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7602


सबरंग