MENU

श्रीबिहारीलाल दिगंबर जैन मंदिर के स्थापना दिवस पर निकाली गई नालकी यात्रा, विशेष पूजन का हुआ आयोजन



 13/Feb/23

श्रीबिहारीलाल दिगंबर जैन मंदिर मैदागिन में स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष पूजन अर्चन के पश्चात नालकी यात्रा निकाली गई। मंदिर के ट्रस्टी भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया कि आज से 154 वर्ष पूर्व आज के ही दिन मंदिर की स्थापना की गई थी। इस उपलक्ष में आज विशेष अनुष्ठान एवं नालकी की यात्रा का आयोजन किया गया है। अनुष्ठान की शुरुआत सविधि देवशास्त्र गुरु की पूजा से हुई। जिसके बाद मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की पूजा और पंचकल्याण पूजा (गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान और निर्वाण पूजन) के बाद चांदी की पालकी पर विराजमान भगवान पार्श्वनाथ की नालकी यात्रा निकाली गई। जो मैदागिन क्षेत्र में भ्रमण कर मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान शोभायात्रा में शामिल लोग "रोम रोम से निकले प्रभु नाम तुम्हारा" एवं "दयालु प्रभु से दया मांगते हैं" आदि भजन गाते और भगवान पार्श्वनाथ का जयकारा लगाते चल रहे थे। मंदिर पहुंचकर महिलाओं ने बधाई गाया। तदोपरांत भगवान पार्श्वनाथ के पंचामृत अभिषेक के साथ अनुष्ठान संपन्न हुआ।

इस मौके पर विशेष रुप से अनिल कुमार जैन, विमल कुमार जैन, नेमचन्द्र जैन, विजय कुमार जैन, रोहित जैन, प्रदीप चन्द्र जैन, विनोद जैन, भूपेन्द्र कुमार जैन, मंजू जैन, रेनू जैन, विधु जैन, गीता जैन, साधना जैन, आशीष जैन, रूचिर जैन मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2442


सबरंग