MENU

वाराणसी स्मार्ट सिटी की 27वीं बोर्ड बैठक सम्‍पन्‍न



 16/Feb/23

वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी स्मार्ट सिटी की 27वीं बोर्ड बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणय सिंह, उपाध्यक्ष वाविप्रा अभिषेक गोयल, मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी.वासुदेवन, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) संदीप कुमार, मुख्य अभियंता अमरेन्द्र तिवारी समेत अन्यजन उपस्थित रहे।

 बैठक में सर्वप्रथम बोर्ड द्वारा मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्ष एवं मनोनीत निदेशक, वाराणसी स्मार्ट सिटी के रूप में नियुक्ति पर संस्तुति दी गई तथा तत्पश्चात् मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणय सिंह तथा मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. वासुदेवन द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। तदोपरांत वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत गतिमान परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा प्रस्तुत की गई। वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत यूनिफाइड टूरिस्ट पास परियोजना के टेस्टिंग एवं ट्रॉयल रन का कार्य फ़रवरी माह में पूर्ण किए जाने हेतु तथा टेंट सिटी एवं टूरिस्ट बंग्लों, सारनाथ की बुकिंग प्रणाली को ऐप से जोड़े जाने का निर्णय किया गया।

बोर्ड द्वारा प्रबंध अध्ययन संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के साथ समन्वय कर स्मार्ट सिटी अन्तर्गत क्रियान्वित परियोजनाओं पर ऐकडेमिक रिसर्च पर कार्य किए जाने का सुझाव दिया गया। बोर्ड के समक्ष कबीरचौरा-लहुरबीर मार्ग पर स्थित घोड़ा अस्पताल के एक आधुनिक वेटनेरी अस्पताल के रूप में पुनर्विकास कार्य हेतु प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें घोड़ा अस्पताल आधुनिक इंफ़्रास्ट्रक्चर के साथ पशु चिकित्सा संबंधित सुविधाओं जैसे ऑपरेशन थियेटर, फ़ीडिंग रूम, वैक्सिनेशन सेंटर, पैथोलॉजी आदि की सुविधाओं के विकासकार्य का प्रस्ताव रखा गया तथा बोर्ड द्वारा उक्त पुनर्विकास कार्य हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।

बोर्ड के समक्ष गुरुधाम पार्क तथा हाइजनिक फ़ूड स्ट्रीट के पुनर्विकास कार्य पुनर्विकास कार्य हेतु प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें गुरुधाम पार्क में ओपन जिम, रेक्रीऐशनल स्पेस, फ़व्वारा, किड्स प्ले एरिया, जॉगिंग ट्रैक आदि की सुविधाओं के साथ उसके निकट की सड़क का फ़ूडट्रक एवं फ़ूड कीओस्क, पार्किंग लेबाय, सिटऑउट्स आदि के साथ हाइजनिक फ़ूड स्ट्रीट के रूप में पुनर्विकास कार्य का प्रस्ताव रखा गया। बोर्ड द्वारा उक्त पुनर्विकास कार्य हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। बोर्ड के समक्ष तदोपरांत शहीद उद्यान पार्क के पुनर्विकास कार्य का प्रस्ताव रखा गया जिसमें शहीद उद्यान पार्क को एक थिमैटिक पार्क के रूप में विकसित किया जाए जिसमें जॉगिंग ट्रैक, थिमैटिक लैंडस्कैपिंग, ओपन एयर थिएटर, मैडिटेशन एरिया, योगा गार्डन, सूर्या नमस्कार के स्कल्पचर आदि सुविधा विकसित की जाए।उक्त प्रस्ताव हेतु बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

बोर्ड के समक्ष तदोपरांत जी-२० सम्मेलन के दृष्टिगत लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा-शिवपुर मार्ग, चौकाघाट तिराहा-नमो घाट मार्ग, सारनाथ मार्ग पर ब्रांडिंग एवं ब्यूटीफ़िकेशन हेतु बैकलिट यूनिपोल लगाये जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया था बोर्ड द्वारा उक्त कार्य हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।

बोर्ड द्वारा दो स्वतंत्र निदेशक क्रमशः अनिल नारायण किंजेवाड़ेकर, वास्तुविद तथा प्रो० सुजीत दूबे, निदेशक-प्रबंध अध्ययन संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय का कार्यकाल 2 वर्ष तक बढ़ाये जाने हेतु निर्णय किया गया। वाराणसी में जल-पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु बोर्ड के समक्ष नमो घाट से वाटर स्पोर्ट्स हेतु प्रस्तुतीकरण देखा गया तथा नमो घाट पर बनाना बोट, यॉच, स्पीड बोट, जेट स्की, रंबल राइड आदि की सुविधाओं पर चर्चा की गई।

 तत्पश्चात् बोर्ड के समक्ष नमो घाट से काशी दर्शन एवं  गंगा दर्शन हेतु हेली-टूरिज़्म की सुविधा प्रारंभ किए जाने हेतु प्रस्तुति करण किया गया जिससे वाराणसी आने वाले पर्यटक,श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी वाराणसी में पर्यटन की एक अनुपम एवं नवीन अनुभव प्राप्त हो सके।

बोर्ड द्वारा नमो घाट पर हेली-टूरिज़्म एवं वाटर स्पोर्ट्स सुविधाओं के विकास हेतु विस्तृत प्रस्तुतीकरण एवं सुविधाओं के प्रारंभिक रूटचार्ट, दरों, टाइमलाइन एवं कार्यायोजना के विवरण शीघ्र तैयार किए जाने हेतु कहा गया। बोर्ड द्वारा कार्बन क्रेडिट मोनेटाइसेशन के कार्य में कंसलटेंट स्तर पर समस्त प्रोजेक्ट सबमिशन का कार्य फ़रवरी माह में पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि वाराणसी में कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग शीघ्र शुरू कर के राजस्व प्राप्त किया जा सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9563


सबरंग