MENU

जी-20 - नगर की सुंदरता को बढ़ाने के लिये सड़क के किनारे दुकान व मकान मालिक करायें बाहरी हिस्सा फसाड पेंटिंग



 22/Feb/23

जी-20 की बैठक के दृष्टिगत नगर में चल रहे सुंदरीकरण एवं फसाड पेंटिंग के जन जागरूकता हेतु बैठक सम्पन्न

काशी में आगामी जी-20 की बैठक के दृष्टिगत नगर में चल रहे सुंदरीकरण एवं फसाड पेंटिंग के जन जागरूकता हेतु मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। जिसमें क्लस्टर संख्या पी-23, पी24 से संबंधित व्यापार मंडल के उपस्थित पदाधिकारियों, स्थानीय दुकानदार, मंदिर व मस्जिद के व्यवस्थापक गण, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित किया गया व अपेक्षा की गई कि समस्त सड़क के किनारे दुकान व मकान मालिक अपना बाहरी हिस्सा फसाड पेंटिंग करा कर नगर की सुंदरता को बढ़ाएं। जिससे विभिन्न देशों से आने वाले जी-20 की बैठक में काशी नगरी उनका स्वागत सत्कार बेहतर ढंग से कर सके, उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा सड़क, स्ट्रीट लाइट ,नाली एवं शासकीय संपत्ति का सुंदरीकरण कराया जा रहा है तथा सभी नागरिकों को इस पुनीत कार्य में सहयोग करना आवश्यक है।

बैठक में मदन दुबे पार्षद, समीउल्लाह, कैलाश सिंह, सोनू गुप्ता, व्यापार मंडल के संजय कुमार राय, नागरिक सुरक्षा के डिप्टी डिवीजनल वार्डन अरविंद विश्वकर्मा, अयन बोष, उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, अमूल्य श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एस पी सिंह एवं मंडी समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8214


सबरंग