MENU

मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से वाराणसी में चल रही कई परियोजनाओं का किया निरीक्षण



 11/Mar/23

मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा संयुक्त रूप से वाराणसी में निर्माणाधीन तथा बन कर तैयार हो चुकी कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता परखी गयी। सर्वप्रथम निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सर्किट हाउस परिसर में बन रहे रहे भवन का निरीक्षण किया तथा उन्होंने उस संबंध में कार्यदायी संस्था को उचित दिशा निर्देश भी दिए।लोकनिर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि बन रहे भवन में 11 कमरे तथा 3 सूट बनकर लगभग तैयार हैं। मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आगामी दौरे के दौरान इसका निरीक्षण करेंगे। मंडलायुक्त ने तैयार हुए भवन में फर्निचर के उचित प्रबंध का तत्काल निर्देश दिया तथा परिसर में स्वच्छता, लाइटिंग, साज-सज्जा, ग़मले आदि के उचित प्रबंध को निर्देशित किया।

एनबीसीसी द्वारा तिब्बती चिकित्सा पद्धति सोवा रिग्पा के क्रियान्वयन हेतु बन रहे अस्पताल तथा भवन का अधिकारी द्वय द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां चिकित्सकीय शिक्षा हेतु एकेडमिक ब्लाक व मरीजों के उपचार हेतु हास्पिटल ब्लाक दोनों का निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा किया जा रहा है। फेज वन के अन्तर्गत 42 करोड़ की लागत से बने भवन में डबल बेस्मेंट सहित चार मंजिला निर्माण किया जा रहा है जिसमें कान्फ्रेंस रुम, डीन आफिस, दो एचओडी आफिस,16 फेकेल्टी केबिन,16 क्लास रूम, तीन रिसर्च लैब, लेक्चर थिएटर, लाइब्रेरी, सेमिनार हाल, स्टाफ कैंटीन इत्यादि का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

सारनाथ में महाबोधि इंटर कालेज के सामने नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण अधिकारी द्वय द्वारा किया गया ।

   

अमृत वन योजना अन्तर्गत एससीएडीए आटोमेशन आफ इनटेक वेल, डब्ल्यूटीपी एण्ड बूस्टर पम्पस् एण्ड रिपेयर वर्क आफ एग्जिस्टिंग ओएचटीज़ आफ ट्रांस वरुणा, सारनाथ वाराणसी का निरीक्षण किया। 19.49 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन इस परियोजना के अवशेष कार्यों को मण्लायुक्त ने फंक्शनल एचीवमेंट समय से पूरा कराने के निर्देश दिए।

निर्यात को प्रगति देने हेतु करखियांव में बने वेजिटेबल प्रासेसिंग एंड स्टोरेज भवन बन कर तैयार है, जिसमें सार्टिंग, पैकेजिंग व कोल्डरुम आदि की व्यवस्था है। मण्डलायुक्त द्वारा इस प्रोजेक्ट को मण्डी समिति को हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया तथा इस प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आज ही प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया। बड़ागांव थाना परिसर में निर्माणाधीन बैरेक भवन की खराब गुणवत्ता देख कर नाराजगी जताई। पीडब्ल्यूडी भवन में कई जगह सीलन और वाटर लीकेज, बाहर निकली हुई सरिया तथा काम चलाउ तरीके से केबल फिटिंग की गयी है जिसपर नाराजगी जतायी गयी। उच्चाधिकारियों ने उत्कर्ष बैंक के रीजनल आफिस का निरीक्षण किया जिसमें दो बेस्मेंट, एक ग्राउंड फ्लोर, आठ फ्लोर तथा नवां तल टेरिस है। इसके परिसर का भी निरीक्षण किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7428


सबरंग