MENU

कालभैरव मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर सपाईयो का हल्ला बोल



 14/Mar/23

सपाईयो ने काशी के समस्त देवालय व घाटो के पर मोबाइल वैन टैलेट मुहैया कराने की मांग

कालभैरव मंदिर के आसपास सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए सौपा पत्रक

वाराणसी के प्रसिद्ध प्राचीन बाबा कालभैरव मंदिर के आसपास सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर सपाईयो ने आज नगर निगम कार्यालय पर हल्ला बोलकर सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए अपर नगर आयुक्त को पत्रक सौपा। नि:सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व मे सपा कार्यकर्ताओ एवं पार्षद दल के नेताओ समेत पार्षदो ने ने कालभैरव मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय स्थापित करने की मांग किया। नगर आयुक्त के कार्यालय मे अचानक बैठक मे चले जाने के कारण सपाई उग्र हो गए। महानगर विष्णु शर्मा ने अपर नगर आयुक्त से कहा कि काशी मे समस्त देवालय एवं घाटो पर मोबाइल वैन टैलेट स्थापित किया जाए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर मे रोजाना पंद्रह से बीस हजार की संख्या मे दर्शनार्थी मंदिर मे दर्शन पूजन के लिए आते एवं विशेष रूप से महिलाओ को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है महिलाए स्थानीय निवासीओ से अनुनय विनय कर उनके घरो मे जाने को मजबूर होती है एवं सार्वजनिक शौचालय मंदिर से काफी दूर होने के कारण विशेश्वरगंज सब्जी मंडी के समीप सार्वजनिक शौचालय मे जाना पड़ता है जो महिलाए दर्शन करने के लिए कतार मे खड़े होकर घंटो इतंजार करती है सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण मायूस होकर लौट जाती है। पूर्व मुख्य सचेतक एवं पूर्व पार्षद हारून अंसारी एवं पूर्व पार्षद शंकर विशनानी ने अपर नगर आयुक्त से कहा कि काशी मे रोजाना बाबा कालभैरव मंदिर मे दर्शनार्थी के साथ साथ दक्षिण भारतीय श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है मगर क्योटो का सपने का सब्जबाग दिखाकर राजनीति करने वाले लोग मंदिर के आसपास मोबाइल टैलेट की सुविधा नही दे सके सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण विशेष रूप से महिलाओ को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने अपर नगर आयुक्त से मांग किया कि सार्वजनिक शौचालय का स्थान चिन्हित कर जल्द से जल्द निर्माण कराने के साथ साथ निशुल्क सुविधाजनक सार्वजनिक शौचालय स्थापित किया जाए । सपाईयो के शिकायत को गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए अपर नगर आयुक्त ने कहा कि जनहित मे दर्शनार्थी को सुविधा के लिए जल्द से जल्द मंदिर के आसपास स्थान चिन्हित कर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से नि;सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव,कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव,राजू यादव,प्रदीप जायसवाल, पार्षद मुमताज खान,पूर्व पार्षद शंकर विशनानी,पूर्व सचेतक हारुन अंसारी, पार्षद पूनम विश्वकर्मा,पार्षद प्रशांत सिंह पिंकू,पार्षद गोपाल यादव,पार्षद मिथिलेश साहनी,पार्षद शफीउज्जमा अंसारी, पार्षद राजेश पासी,जावेद अंसारी,सत्यनारायण यादव आदि लोग उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9763


सबरंग