MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने माह फरवरी में 16 अवैध प्‍लाटिंग स्‍थलों को किया ध्‍वस्‍तीकरण



 15/Mar/23

माह फरवरी-2023 में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के विरूद्ध वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया। माह फरवरी 2023 में विकास क्षेत्र के अन्तर्गत 16 अवैध प्लाटिंग स्थलों पर ध्वस्तीकरण कराया गया। शिवपुर वार्ड के लोढ़ान, सारनाथ वार्ड के फरीदपुर खजूही, परशुरामपुर, गोइठहां दशाश्वमेध वार्ड के छितौनी नगवां वार्ड के औढ़े, बच्छाव मुगलसराय वार्ड के गोधना, हरीशंकरपुर, बहादुरपुर एवं रामनगर वार्ड के एकौनी में कुल लगभग 27.34 हेक्टेयर अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कराया गया।

माह फरवरी में पॉच अवैध निर्माणों के विरूद्ध भी मौके पर ध्वस्तीकरण कराया गया। 13 अवैध निर्माण सील किये गये एवं सील तोडकर निर्माण कर रहे 05 निर्माणकर्ता के विरूद्ध एफआईआर कराया गया।

वाराणसी विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना ले-आउट स्वीकृत कराये जा रही अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माणों के विरूद्ध सतत् ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी। एतद् द्वारा जन सामान्य से अपील है कि विकास क्षेत्र के अन्तर्गत मानचित्र स्वीकृत कराने के उपरान्त ही निर्माण कार्य करें, अन्यथा ध्वस्तीकरण सहित अन्य प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी, जिससे होने वाली क्षति के लिए निर्माणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होगें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9149


सबरंग