MENU

मुगलों का महिमामंडन करनेवाली वेबसीरीज ‘ताज : डिवाइडेड बाय ब्‍लड’ एवं धार्मिक भेदभाव करनेवाला ‘हलाल प्रमाणपत्र’ दिए जानेपर सरकार लगाए प्रतिबंध



 15/Mar/23

विदेशी आक्रांताओं तथा हिन्‍दुओं पर अमानवीय अत्‍याचार करनेवाले मुगलों का महिमामंडन करनेवाली वेबसीरीज ताज : डिवाइडेड बाइ ब्‍लडएवं मुसलमानों को केवल मुसलमानों के साथ ही व्‍यवहार करने हेतु प्रोत्‍साहित करनेवाला हलाल प्रमाणपत्रदिए जानेपर पर प्रतिबंध लगाया जाए इन मांगों के लिए यहां के शास्‍त्री घाट पर हिन्‍दू संगठनों ने मिलकर हिन्‍दू राष्ट्र जागृति आंदोलन किया। इस समय वाराणसी व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष अजीत सिंह बग्‍गा, महामंत्री कविंद्र जयसवाल, मंत्री संजय केसरी, मीडिया प्रभारी डॉ. रमेश दत्त पांडे, श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय  मुक्ति न्‍यास के प्रबंध ट्रस्‍टी डॉ. रामप्रसाद सिंह, केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के मनीष कुमार शर्मा, पांडेयपुर व्‍यापार मंडल के गोपाल दास गुप्‍ता, हिन्‍दुस्‍तान समाचार के संजय शुक्‍ला, ऑटो यूनियन के अध्‍यक्ष ईश्‍वर सिंह, हिंदू समाज पार्टी के शुभम पांडे, महावीर सेना के अरविंद गुप्‍ता, हनुमान चालीसा मंडल के सुमित सर्राफ, हिन्‍दू जनजागृति समिति के राजन केशरी तथा अन्‍य धर्माभिमानी उपस्‍थित थे।

भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा ‘153-B’ के अनुसार नागरिक को उसके मूलभूत अधिकारों से वंचित रखने का आवाहन करना अपराध है । हलाल अर्थव्‍यवस्‍थामुसलमानों को केवल मुसलमानों के साथ ही व्‍यवहार करने हेतु प्रोत्‍साहित करती है। ‘153-B’ के अनुसार यह धार्मिक अधिकार नहीं हो सकता। इसलिए सरकार को इसमें हस्‍तक्षेप कर कार्यवाही करना आवश्‍यक है। यह प्रमाणपत्र देनेवाले जमीयत उलेमा-ए-हिंदइस संस्‍था की ओर से अनेक आतंकी घटनाओं में संलिप्‍त मुसलमान आरोपियों को कानूनी सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है। हलाल प्रमाणपत्रदेनेवाली सभी संस्‍थाओं की सीबीआई एवं ईडीद्वारा जांच कर हलालधन का उपयोग राष्‍ट्रीय सुरक्षापर कोई संकट तो नहीं है न ?’ इसकी व्‍यापक जांच होनी चाहिए।

जी-5 (ZEE5) ओटीटी प्‍लैटफॉर्म से ताज : डिवाइडेड बाई ब्‍लडवेबसीरीज प्रसारित की जा रही है।  जिन मुगलों ने भारतीय संस्‍कृति नष्‍ट करने का प्रयास किया; हिन्‍दू मंदिरों को ध्‍वस्‍त किया, हिन्‍दुओं  का भारी संख्‍या में धर्मांतरण किया अथवा उसका धर्मांतर न करने पर उन्‍हें मार डाला; हिन्‍दू महिलाओं पर अनगिनत अत्‍याचार किए; जिसने भारतभूमि से हिन्‍दू धर्म को नष्‍ट करने का प्रयास किया, ऐसे अकबर को सहिष्‍णु’, ‘सर्वधर्मसमभावी’, ‘आध्‍यात्मिकआदि उपाधियां लगाकर उसका झूठा इतिहास प्रचारित किया जा रहा है  

हिन्‍दू जनजागृत्ति द्वारा निम्‍न मांगें की गईं भारत में धार्मिक भेदभाव करनेवाला हलाल प्रमाणपत्रदेनेपर प्रतिबंध लगाया जाए।  अभिव्‍यक्‍ति स्‍वतंत्रता की आड में विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करनेवालों पर कार्यवाही करने के लिए नए सिरे से कानून बनाया जाए। समाज में धार्मिक सौहार्द बिगाडने का कारण बननेवाली ऐसी वेबसीरीज के निर्माता तथा मुगलों का समर्थन करनेवाले कलाकारों पर कार्यवाही की जाए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9442


सबरंग