MENU

कायस्थ समाज ने देश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक के पद को सुशोभित किया है : मंत्री डॉ.अरुण सक्सेना



 15/Mar/23

चित्रांश परिवार प्रारम्भ से ही समाज और राष्ट्र हित मे सतत प्रयत्नशील : विधायक सौरभ श्रीवास्तव

आजादी के बाद देश के संसद में एवं विधानसभा में कायस्थ समाज के सैकड़ों जनप्रतिनिधि थे। आज नाम मात्र ही बचे हैं। कायस्थ समाज के लोगो ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तक के पद को सुशोभित किया और राष्ट्रहित के लिए कार्य किए।"

उक्त विचार उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ.अरुण सक्सेना ने आज वाजिदपुर में कान्हा मैरिज होम में संगत पंगत के शपथ ग्रहण समारोह, कायस्थ महासभा के शपथ ग्रहण समारोह, कायस्थ समागम व होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि "मोदी सरकार और योगी सरकार सर्व समाज के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बगैर भेदभाव के संचालित कर रही हैं। कायस्थ समाज भाजपाई था, भाजपाई है और भाजपाई ही रहेगा।"

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि

"परमपिता परमेश्वर ब्रह्मा जी की काया से उत्पन्न निर्गुण, निराकार, निरंजन एवं निर्विकार होकर सृष्टि के संयम हेतु सभी सत्वों के अच्छे-बुरे कार्यों का लेखा-जोखा करने वाले अलौकिक ज्ञान के अधिकारी और धर्मराज के अनन्य सहयोगी, भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र भगवान श्री चित्रगुप्त जी के सभी मानस पुत्रों अभिनन्दन है, वन्दन है।"

"चित्रांश परिवार प्रारम्भ से ही समाज और राष्ट्र हित मे सतत प्रयत्नशील रहा है। अतः हम सभी कायस्थ बंधुओं को समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समृद्ध एवं सजग बनाने का संकल्प लेना चाहिए। समाज को नुकसान दुष्ट व्यक्तियों से तो होता ही है। लेकिन सज्जन व्यक्तियों की उदासीनता के कारण कहीं ज्यादा नुकसान हो जाता है। अतः हमें स्वयं भी जागना होगा और समाज को भी जगाना होगा।"

"स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण आदि कई कायस्थ समाज की हस्तियों ने देश की आज़ादी व देश निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कायस्थ समाज के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज जौनपुर में सभी संस्थाओं ने एकत्र होकर जो एकजुटता का परिचय दिया है वह पूरे देश को दिशा देने का काम करेगा। आज कायस्थ समाज को राजनीति के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है। तभी कायस्थ समाज का उत्थान होगा। कायस्थ समाज को एक दूसरे का सहयोग करके समाज के कार्य को आगे बढ़ाना होगा।"

 

उक्त अवसर पर जौनपुर कायस्थ समाज के सभी संगठन के लोगों ने मिलकर विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया। जिसमें समाज के हर संगठन के हजारों लोगों ने भाग लेकर फूल गुलाल की होली खेली।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संयोजक 2150 मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि "आज पूरे देश में कायस्थ महासभा का विस्तार तेजी से हो रहा है, जिसमें लोग जुड़ रहे हैं। यह संगठन राष्ट्रवाद के लिए समर्पित है और योगी मोदी के नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प है।"

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि कायस्थ कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव ने कहा कि "आज जौनपुर में कायस्थ समाज की एक नई पीढ़ी आगे बढ़ रही है जो बधाई की पात्र है बुजुर्गों को भी आशीर्वाद देकर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।"

उक्त अवसर पर कायस्थ समाज के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न विभूतियों को कायस्थ रत्न से सम्मानित किया गया। जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ.निलेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ.विवेक कुमार श्रीवास्तव, डॉ.शुभम श्रीवास्तव एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, शशि राज सिन्हा, योगेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव गुरुजी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक, संजय अस्थाना, अमरदीप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव छायाकार, राजन श्रीवास्तव छायाकार को कायस्थ रत्न से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती सिंधुजा श्रीवास्तव, श्रीमती स्वरुचि श्रीवास्तव तो कला के क्षेत्र में विजय श्रीवास्तव गायक को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगत पंगत के जिला अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव "हैप्पी" व संचालन राजेश श्रीवास्तव "बच्चा भैया" एडवोकेट ने किया।

आभार ज्ञापन कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।

संगत पंगत के पदाधिकारियों को वन मंत्री डॉ.अरुण सक्सेना जी ने पद एवम गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराया व कायस्थ महासभा 2150 के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जौनपुर के सभी संगठनों के आए हुए अतिथियों का जोरदार माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

उक्त अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव ऑडिटर, डॉ अशोक अस्थाना, डॉ रमाकांत श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्य, राजेश श्रीवास्तव, डॉ संपूर्णानंद अस्थाना, श्याम रतन श्रीवास्तव, कायस्थ एकता मंच के अध्यक्ष दयाशंकर निगम, राज कपूर श्रीवास्तव एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजक शशि श्रीवास्तव, गुड्डू भइया एडवोकेट, कार्यक्रम सहसंयोजक उमेश श्रीवास्तव फूफा, श्यामलकांत श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव जिला महामंत्री भाजपा, अमित श्रीवास्तव भाजपा नगर अध्यक्ष, डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव खुशबू, रोशन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, प्रवीण खरे डीएफओ जौनपुर, अशोक श्रीवास्तव आर आई, आरटीओ जौनपुर भाजपा नेता मनीष श्रीवास्तव बच्चा, बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव ऑडिटर, अरुण सिन्हा उपाध्यक्ष, अखिलेश श्रीवास्तव, गिरिवर अस्थाना, अनुपम श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट, अमर श्रीवास्तव रजनीश श्रीवास्तव, डॉ विजय श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, अजय वर्मा अज्जू, संतोष निगम, विश्व प्रकाश दीपक श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, अमित निगम, अंकित श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, रुद्र प्रताप श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, अशाषि श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, जय कृष्ण लाल, अरुण वर्मा, शिव शंकर श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अंकित अस्थाना, प्रिंस श्रीवास्तव, डॉ विभव श्रीवास्तव सहित हजारों चित्रांश बंधु सपरिवार उपस्थित रहे।

इससे पूर्व डॉ. अरुण सक्सेना वन मंत्री व कैंट विधायक के गाजीपुर से जौनपुर आने पर पतरही, डोभी, केराकत, मुफ्तीगंज, प्रसाद तिराहा, चौकिया धाम, बच्चा भैया के आवास पर, जौनपुर नगर में जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6468


सबरंग