MENU

जी-20 : एडीएम सिटी ने किया विभिन्न स्वयंसेवी संगठन संग की बैठक, जी-20 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का दिए निर्देश



 16/Mar/23

जिला राइफल क्लब में जी-20 की तैयारी के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में हुई। जिसमे नागरिक सुरक्षा समेत विभिन्न स्वयंसेवी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के माध्यम से आगामी माह होने वाली जी-20 की बैठक के संबंध में समस्त व्यापारियों एवं स्थानीय जन को जी-20 के कार्यक्रम से प्रत्यक्ष रुप से जुड़ने की अपेक्षा की गई। जिसमें उनके प्रतिष्ठानों पर जी-20 की व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन सहभागिता हेतु कार्य किए जाने की अपेक्षा की गई।

बैठक के पूर्व प्रत्येक संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची स्थल सहित निर्धारित करने की अपेक्षा की गई। प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई झालर साज-सज्जा एलईडी युक्त बोर्ड लगाए जाने और विभिन्न संगठनों द्वारा अपने माध्यम से कवि सम्मेलन तथा बैठकों के माध्यम से जी-20 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए। विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज पहले से संरक्षित करने को कहा गया।

बैठक में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, नीरज मिश्रा, डिविजनल वार्डेन संजय राय, वीवी सुंदर शास्त्री, कन्हैया लाल, मंगला प्रसाद गुप्ता, सीबी सिंह, डिप्टी डिविजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, श्रीभाल शास्त्री, एडीसी इरफानुल होदा, विवेक कुमार, विनय कुमार मिश्रा, अयन बोस, अमीरूल्लाह, अरूण जायसवाल, वसीम खां, जय प्रकाश जायसवाल, पुर्णेन्दु हलधर, नवीन प्रधान, निजामुद्दीन, डा.लियाकत अली, सच्चिदानंद, चंद्रकला सोनम प्रसाद सहित बड़ी संख्या में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक लायंस तथा रोटरी व बनारस क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4290


सबरंग