MENU

पीएम मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित काशी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की हुई बैठक



 17/Mar/23

पीएम मोदी के काशी दौरे के पूर्व 21-22-23 मार्च को भाजपा के सभी सातों मोर्चे वाहन जुलूस के माध्यम से करेंगे जन-जागरण

वाराणसी 16 मार्च। प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित काशी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज गुरुवार को रोहनिया स्थित काशी क्षेत्र  मुख्यालय पर बैठक की।
क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में मंत्री,जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि काशी एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता का स्वागत करने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा की तरह काशी के लिए कुछ न कुछ नयी सौगात लेकर आते है,इस बार भी मोदी जी लगभग 1800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।    
श्री ओझा ने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और हर बार की तरह पीएम मोदी के वाराणसी आगमन के पूर्व पार्टी व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाती है इस बार पीएम के आगमन के पूर्व 22 मार्च से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहा है इसलिए


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7347


सबरंग