MENU

मंत्री राकेश सचान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जनपद में हुये एम.ओ.यू. के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की



 17/Mar/23

जनपद वाराणसी में 23 विभागों में कुल 448 एम..यू.हस्ताक्षर हुये जिसमें कुल पूँजीनिवेश 137000 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुये है

जिसमें पूँजी निवेश 5404 करोड़ तथा आगामी छः माह में होने वाले ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु 5244 करोड़ पूँजी निवेश के 32 एम..यू.तैयार है

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में वाराणसी जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुई।  मंत्री राकेश सचान द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद वाराणसी में हुये एम०ओ०यू० के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। जिस पर उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद वाराणसी में 23 विभागों में कुल 448 एम०ओ०यू० हस्ताक्षर हुये जिसमें कुल पूँजीनिवेश 137000 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुये है। एम.एस.एम.. विभाग में कुल 212 एम०ओ०यू० हस्ताक्षर हुये। जिसमें पूँजी निवेश 5404 करोड़ तथा आगामी छः माह में होने वाले ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु 5244 करोड़ पूँजी निवेश के 32 एम०ओ०यू० तैयार है। मंत्री द्वारा सम्बन्धित विभागों को प्रत्येक निवेशक से सम्पर्क करते हुये निरन्तर अनुश्रवण एवं अन्तर्विभागीय समन्वय कराकर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक एम०ओ०यू० को धरातल पर मूर्तरूप दिये जाने के निर्देश दिये गये। उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से सम्बन्धित विभागीय ऋण योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में निर्धारित अनुदान लक्ष्य रू. 354.00 लाख के सापेक्ष रू0 597.15 लाख, मुख्यमंत्री

युवास्वरोजगार योजना में निर्धारित अनुदान लक्ष्य रू. 267.72 लाख के सापेक्ष रू.292.35 लाख तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में निर्धारित अनुदान लक्ष्य रू0 450.00 लाख के सापेक्ष रू0 552.96 लाख के ऋण वितरण हो चुके है, जो शत-प्रतिशत से अधिक है। अन्य योजनाओं जैसे- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, .डी..पी. प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना व सी०एफ०सी० योजना के प्रगति के सम्बन्ध में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति प्राप्त कर ली गयी है। जिस पर मंत्री द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये वित्तीय वर्ष के अंत तक लाभार्थियों के पक्ष में मार्जिन मनी अवमुक्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में रेशम विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की गयी जिसमें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पूर्णता के तरफ है। वित्तीय वर्ष के समाप्ति के पूर्व शत्-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जायेगी। जिस पर मंत्री द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऋण योजनाओं में अवशेष प्रगति वाले विभाग बैंको के साथ सम्पर्क कर अनिवार्य रूप से वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें। जिस पर उमेश कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मण्डल द्वारा मंत्री को आश्वस्त किया गया कि आप महोदय द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के अनुरूप सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत्प्रतिशत प्रगति कराने का प्रयास किया जायेगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2460


सबरंग