MENU

किसानों की आय दोगुना किए जाने की दिशा में करखियांव में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस मील का पत्थर साबित होगा : सीएम योगी



 18/Mar/23

ताजे फल और सब्जियों के निर्यात के लिए एकीकृत पैक हाउस की सुविधा वाराणसी में होगावा

राणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से उन्होंने करखियांव में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निरीक्षण व भौतिक रूप से समीक्षा की। एपीडा के प्रयासों की सराहना की, विशेष रूप से पूर्वांचल क्षेत्र में की गई पहलों के लिए। बताया गया कि किसानों की आय दोगुना किए जाने की दिशा में यह पैक हाउस मील का पत्थर साबित होगा।

      एपीडा के अधिकारी डॉ सी.बी.सिंह (उप महाप्रबंधक) ने पैक हाउस के उद्देश्य के बारे में मुख्यमंत्री को बताया कि यह एफपीओ/बागवानी उत्पादों के निर्यातकों को संगरोध सुरक्षा के साथ उत्पाद की गुणवत्ता के मामले में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है। वीएचटी (वेपर हीट ट्रीटमेंट), एचडब्ल्यूडीटी (हॉट वाटर डिप ट्रीटमेंट), पैकेजिंग, स्टैकिंग, प्री-कूलिंग, के माध्यम से सामग्री के संचालन, धारण, पूर्व-निरीक्षण, शॉर्टिंग, ग्रेडिंग, धुलाई, मानक उपचार के लिए आवश्यकता के अनुसार पैक हाउस का विकास। कोल्ड स्टोरेज, क्वारंटाइन जांच आदि, बैकवर्ड लिंकेज को प्रोत्साहन, पता लगाने की क्षमता बनाए रखना, अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्यात, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार और प्रसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य मानकों और प्रथाओं को अपनाने को प्रोत्साहित करना, उत्पाद की गुणवत्ता, स्वच्छता के लिए मानकों का उन्नयन , खाद्य सुरक्षा, और निर्यातकों के बीच एक स्वस्थ, प्रतिस्पर्धी वातावरण का निर्माण। अब उक्त सुविधा कृषि वस्तु को यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, न्यूजीलैंड और खाड़ी देशों में निर्यात करने में सहायक होगी।
         निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2208


सबरंग